iPhone 17 Series Pre-Order: Apple ने iPhone 17 सीरीज पेश कर दी है. इस लाइनअप में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone Air और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं. इन फोन्स के अलावा Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE 3 भी लॉन्च किए. साथ ही AirPods Pro (थर्ड जनरेशन) के साथ अपने TWS लाइनअप भी पेश किया है. इसके प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिया गया है.
iPhone 17 मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर भारत में शुरू हो चुके हैं. इसकी बिक्री 19 सितंबर से आयोजित की जाएगी. नए प्रोडक्ट्स को Apple के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑथराइज्ड Apple रिटेल आउटलेट्स से इस सीरीज को खरीद सकते हैं. इसे क्रोमा और विजय सेल्स जैसे आउटलेट्स के जरिए भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.
iPhone 17 सीरीज की भारत में कीमत: iPhone 17 के 256GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है. वहीं, iPhone Air की शुरुआती कीमत इसी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,19,900 रुपये है. iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये है.
Apple स्टोर के तहत अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. iPhone 17 की EMI 12,983 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. वहीं, iPhone 17 Air की EMI 19,150 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. iPhone 17 Pro और 17 Pro Max क्रमशः 21,650 रुपये और 20,000 रुपये से शुरू होती है.
फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ने iPhone 17 सीरीज को लेकर कमिंग सून का टैग लगा रखा है. फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को 4,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. इन्हें एप्पल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा.