Cyber Crime: बेंगलुरु में एक बडे साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. इसमें एक महिला से 3.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ठगी गई है. बता दें कि महिला को एक एआई वीडियो के जरिए लालच दिया गया था. इस वीडियो में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार करते दिखाई दे रहे थे.
पुलिस ने बताया कि सीवी रमन नगर की रहने वाली महिला डीपफेक तकनीक से अनजान थीं. जब वह यूट्यूब वीडियो देख रही थीं तो वह सद्गुरु के AI-जनरेटेड वीडियो के झांसे में आ गई. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
रिपोर्ट के अनुसार, वर्षा गुप्ता नाम की महिला 25 फरवरी 2025 को यूट्यूब वीडियो देख रही थीं. इसी दौरान उनकी नजर एक क्लिप पर पड़ी. इसमें सद्गुरु का एक फर्जी वीडियो दिखाया गया. इसमें दावा किया गया था कि 250 डॉलर के बदले लोग काफी ज्यादा बेनिफिट कमाया जा सकता है. यह निवेश ट्रेडिंग लिंक के जरिए करने था. महिला को लगा कि ये वीडियो असली है और उसने लिंक पर क्लिक कर दिया.
इसके बाद, महिला से एक व्यक्ति ने कॉन्टैक्ट किया, जिसने खुद को मिस्टर वलीद बी बताया. इसने खुद को मिररॉक्स ऐप का रिप्रेजेंटेटिव बताया. कॉन्टैक्ट करने के लिए उसने विदेशी फोन नंबर और ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल किया. साथ ही महिला से मिररॉक्स ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा.
इसके बाद वो महिला को ट्रेडिंग के बारे में सिखाने लगा. फिर माइकल सी नाम का एक अन्य व्यक्ति भी उससे बात करता है, जो उसे ऐप के बारे में बताता है. फरवरी और अप्रैल 2025 के बीच, महिला ने अपने बैंक अकाउंट्स और क्रेडिट कार्ड से स्कैमर्स को 3.75 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए. यह सभी पैसे उन अकाउंट्स में ट्रांसफर किए गए जो स्कैमर्स ने उपलब्ध कराए थे.