menu-icon
India Daily

मैली स्मार्टवॉच को दें नया लुक, धोने की गलती से बचें, अपनाएं यह आसान टिंच सफाई टिप्स

लगातार पहनने और पसीने के कारण स्मार्टवॉच मैली हो जाती है. अगर इसे सही तरीके से साफ न किया जाए तो न सिर्फ वॉच खराब हो सकती है, बल्कि त्वचा पर रैशेज, एलर्जी या इंफेक्शन जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Smartwatch Cleaning Tips
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: स्मार्टवॉच अब हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है. लगातार पहनने और वर्कआउट के दौरान पसीने के कारण यह गंदी और मैली हो जाती है. अगर सफाई सही तरीके से न की जाए तो वॉच खराब हो सकती है और त्वचा पर रैशेज, एलर्जी या इंफेक्शन जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं. इसलिए स्मार्टवॉच को धोने के बजाय सुरक्षित सफाई विधि अपनाना जरूरी है. स्मार्टवॉच की सफाई में सबसे जरूरी कदम है वॉच और उसके स्ट्रैप को अलग करना. इससे सफाई आसान और सुरक्षित हो जाती है. स्ट्रैप और वॉच की सफाई का तरीका अलग होता है.

वॉच को साफ करते समय सतह पर गिरने से बचाने के लिए एक स्थिर जगह पर रखें. सही तरीके से सफाई करने पर वॉच लंबे समय तक नया जैसी चमक बनाए रखती है और सेंसर, डिस्प्ले या बैटरी को कोई नुकसान नहीं होता.

टिश्यू पेपर से हल्की सफाई

साफ करने से पहले स्मार्टवॉच को सूखे या हल्के नम टिश्यू पेपर से पोंछें. कोशिश करें कि वॉच बिल्कुल गीली न हो. स्ट्रैप फिट होने वाले खांचों और पीछे के सेंसर वाले हिस्सों को अच्छी तरह सुखाएं. यह कदम वॉच की सुरक्षा और लंबे समय तक टिकाऊ रहने के लिए जरूरी है.

गीले कपड़े या वेट टिश्यू का इस्तेमाल

स्मार्टवॉच को सुखाने के बाद हल्के गीले कपड़े या वेट टिश्यू से साफ करें. इसके लिए डिसइंफेक्टेंट वाले वेट टिश्यू या पानी में नाम मात्र का डिसइंफेक्टेंट मिलाकर कपड़े को हल्का भिगोकर इस्तेमाल करें. बटन, डायल और सेंसर जैसे कोनों की सफाई ध्यान से करें और वॉच को सीधे पानी में न डुबोएं.

स्ट्रैप की सफाई

सिलिकॉन या फैब्रिक स्ट्रैप को आप हल्के पानी से धो सकते हैं और सुखाकर इस्तेमाल करें. लेदर स्ट्रैप को सूखे कपड़े से पोंछने के बाद हल्के नम टिश्यू से साफ करें. लेदर को अधिक गीला होने से बचाएं ताकि उसकी चमक और मजबूती बनी रहे.

सुरक्षित टिप्स और सावधानियां

स्मार्टवॉच को सीधे साबुन या पानी में धोने से बचें. किसी भी तरह के मजबूत केमिकल का इस्तेमाल न करें. हल्के और सुरक्षित तरीके से सफाई करें, ताकि सेंसर, बैटरी और डिस्प्ले सुरक्षित रहें और वॉच लंबे समय तक नया जैसी दिखती रहे.

नियमित देखभाल जरूरी

स्मार्टवॉच की नियमित सफाई और देखभाल इसे लंबे समय तक नया और चमकदार बनाए रखती है. हल्के नम कपड़े और समय-समय पर स्ट्रैप की सफाई इसे सुरक्षित और सुंदर बनाए रखती है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.