menu-icon
India Daily

हफ्ते में एक बार फोन को स्विच ऑफ करना क्यों है जरूरी? जानें जवाब

Smartphone Tips: अगर आप अपने फोन को हफ्ते में एक बार लॉगइन नहीं करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इससे फोन की परफॉर्मेंस पर असर होता है. चलिए जानते है इसके बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Smartphone Tips
Courtesy: Freepik

Smartphone Tips: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. यह हर वक्त हमारे साथ रहता है, यहां तक कि लोग इसे टॉयलेट में भी ले जाते हैं. अगर आपसे पूछा जाए कि आपने आखिरी बार अपना फोन कब बंद किया था, तो शायद आपको याद भी न हो, लेकिन हफ्ते में कम से कम एक बार फोन बंद करना बहुत फायदेमंद होता है. अब आपको लग रहा होगा फोन बंद करना है, ये तो नहीं हो सकता. 

लेकिन यह जरूरी है. फोन को हफ्ते में एक बार बंद करना जरूरी होता है जिससे उसे रेस्ट मिल सके. हफ्ते में एक बार फोन बंद करना आपकी आदत बननी चाहिए ताकि बैटरी, परफॉर्मेंस और आपकी खुद की सेहत पर इसका सकारात्मक असर पड़े. फोन को बंद करने से क्या फायदे होते हैं, चलिए जानते हैं.

बैटरी और परफॉर्मेंस में सुधार: 

जब आप अपना फोन बंद करते हैं, तो यह उसकी बैटरी को थोड़ा आराम देता है. इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है और फोन की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है.

रैम को रिफ्रेश करना:

 फोन के लगातार चालू रहने से कई ऐप्स और बैकग्राउंड प्रोसेस चलते रहते हैं, जिससे रैम पर लोड बढ़ता है. फोन को बंद करने से सभी ऐप्स और प्रोसेस बंद हो जाते हैं, जिससे रैम साफ होती है और फोन फिर से तेजी से काम करता है.

ओवरहीटिंग: 

फोन को लगातार इस्तेमाल करने से फोन ओवरहीट हो जाता है. इसे अगर बंद कर दिया जाए तो फोन ठंडा हो जाता है. 

सॉफ्टवेयर अपडेट में मदद: 

कई बार फोन को बंद कर चालू करने से सॉफ्टवेयर अपडेट्स सही से इंस्टॉल हो जाते हैं. इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपके फोन के सभी ऐप्स और सिस्टम सही तरीके से काम करें.

फोन की स्पीड बढ़ाना: 

समय के साथ फोन धीमा हो जाता है. इसे बंद करने से कैश मेमोरी साफ हो जाती है, जिससे फोन की स्पीड फिर से बढ़ जाती है.

डिजिटल डिटॉक्स और स्ट्रेस कम करना: 

फोन बंद करने से आपको थोड़ी देर के लिए डिजिटल दुनिया से ब्रेक मिलता है, जिससे दिमाग को आराम मिलता है. इस दौरान आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं, जो एक तरह का डिजिटल डिटॉक्स है.

बेहतर नेटवर्क सिग्नल: 

फोन को रीबूट करने से नेटवर्क और सिग्नल्स में भी सुधार आता है. लंबे समय तक ऑन रहने से कभी-कभी नेटवर्क कमजोर हो जाता है, लेकिन फोन को बंद कर फिर से चालू करने से यह समस्या ठीक हो सकती है.