Smart TV Price After GST: भारत सरकार ने आम जनता को फेस्टिव सीजन से पहले बड़ा तोहफा दिया है. जीएसटी रेट के कम होने से लोगों को कई प्रोडक्ट्स में फायदा हुआ है. बता दें कि जहां पहले 32 इंच से बड़े टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन पर 28% का जीएसटी लगाया जाता है, इसे अब घटाकर 18% कर दिया गया है. इससे इनकी कीमतें काफी कम हो गई हैं. यह 22 सितंबर से लागू हो चुका है.
इस फेस्टिवल सीजन की सेल शुरू हो चुकी है और अगर आप अपने लिए एक नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको किन टीवी पर कितना डिस्काउंट मिलेगा, जीएसटी के बाद, इसकी जानकारी दे रहे हैं.
इससे पहले तक बड़े ब्रांड्स जैसे शाओमी, सैमसंग आदि के 32 इंच टीवी की कीमत 12000 रुपये से शुरू होती थी. इस पर 28% जीएसटी लगती थी. अब यह 18% होने के बाद आम जनता को सीधे 10% की छूट मिलेगी. आसान भाषा में समझा जाए तो 12000 रुपये शुरुआती कीमत के अनुसार, 1200 रुपये की बचत की दजा सकती है. 43 इंच के टीवी पर भी 10% का जीएसटी बचेगा, जिससे बड़ी स्क्रीन के टीवी किफायती हो जाएंगे.
|
ब्रांड और मॉडल |
बेस प्राइस (जीएसटी के बिना) |
कीमत (28% जीएसटी के बाद) |
कीमत (18% जीएसटी के बाद) |
|
सैमसंग 43 इंच एलईडी टीवी |
30,000 रुपये |
38,400 रुपये |
35,400 रुपये |
|
एलजी 55 इंच 4के स्मार्ट टीवी |
50,000 रुपये |
64,000 रुपये |
59,000 रुपये |
|
सोनी ब्राविया 65 इंच 4के टीवी |
80,000 रुपये |
1,02,400 रुपये |
94,400 रुपये |
|
शाओमी 50 इंच स्मार्ट क्यूएलईडी टीवी |
45,000 रुपये |
57,600 रुपये |
53,100 रुपये |
अगर आप अपने घर के लिए इस साल नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में आपको कई ऑफर्स मिल जाएंगे, जिनके साथ टीवी की कीमत और किफायती हो जाएगी. ये सभी कीमतें जीएसटी कम करने के बाद ही उपलब्ध कराई गई हैं.