Follow Me Smart Luggage AI Suitcase: क्या आप शार्क टैंक देखते हैं? अगर हां, तो आपने AI Suitcase के बारे में जरूर सुना होगा. वहीं, अगर आप यह शो नहीं देखते हैं और आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो हम आपको यहां इसके बारे में सब बता रहे हैं. यह एक ऐसा सूटकेस है जिसे लेकर आपको चलना नहीं पड़ेगा, बल्कि यह आपको लेकर चलेगा. सुनकर अजीब लग रहा है, लेकिन सूटकेस बिल्कुल भी अजीब नहीं है. दिल्ली की एक कंपनी है मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की. इस कंपनी ने AI टेक्नोलॉजी से लैस एक स्मार्ट लगेज बनाया है. चलिए जानते हैं इस लगेज के बारे में.
इस AI सूटकेस में Follow me Technique का इस्तेमाल किया गया है. इस सूटकेस को चलाने के लिए आपको मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी. यह सूटकेस खुद ही चलेगा. यह खुद तो चलेगा ही और साथ ही आपको भी चलाएगा. इसे रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा. हालांकि, इस सूटकेस में बस यही खासियत नहीं है. इसमें और भी खूबियां दी गई हैं.
आप भी बैठ पाएंगे सूटकेस पर:
फोन भी हो सकता है चार्ज:
इस सूटकेस के जरिए आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप कहीं सूटकेस रखकर भूल जाते हैं तो इसमें दी गई तकनीक के जरिए आसानी से इसे ढूंढ पाएंगे. एक और खासियत है कि यह सूटकेस खुद को अपने आप बैलेंस भी कर सकता है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये है. हालांकि, इसे कम कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है.