Shamli Electric Shock: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गैस पाइपलाइन के पास करंट लगने से एक मासूम बच्ची चपेट में आ गई और दीवार से चिपक गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बच्ची को बचाने के प्रयास में उसकी मां को भी करंट लगा, लेकिन समय रहते पहुंचे मामा ने सूझबूझ से बच्ची की जान बचा ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची गली से गुजर रही थी, तभी अचानक गैस पाइपलाइन के पास दीवार से उसे करंट लग गया और वह वहीं चिपक गई. कुछ ही क्षणों बाद उसकी मां वहां पहुंचती है और बच्ची को छुड़ाने का प्रयास करती है, लेकिन उसे भी दो बार करंट लगता है.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
A heart-wrenching accident was averted in the Railpaar locality of Shamli in Uttar Pradesh. An innocent girl walking on the road came in contact with the current flowing in the IGL gas pipeline and got stuck to the wall and suffered the current for about 16 seconds. While trying… pic.twitter.com/ppW9i4HpjR
— The National Bulletin (@TheNationalBul1) July 24, 2025
इस बीच, चीख-पुकार सुनकर बच्ची का मामा सुमित कुमार उपाध्याय वहां पहुंचता है और जान पर खेलकर बच्ची को करंट से अलग करता है. गनीमत रही कि समय रहते यह प्रयास सफल हुआ और बच्ची को गंभीर चोट नहीं आई. बच्ची फिलहाल खतरे से बाहर है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां से गैस पाइपलाइन होकर घरों में सप्लाई जाती है. लोगों का कहना है कि यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी.
इस घटना के बाद जब गैस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल गर्ग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कंपनी की पाइपलाइन में किसी तरह का करंट नहीं है. जांच में सामने आया कि करंट उस घर की वायरिंग से आया है जहां कनेक्शन दिया गया है. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर गैस पाइपलाइन को अस्थायी रूप से डिसकनेक्ट कर दिया गया है.
यह घटना स्थानीय प्रशासन और तकनीकी निगरानी पर भी सवाल खड़े करती है. लोग मांग कर रहे हैं कि घरों की वायरिंग और गैस सप्लाई की सुरक्षा जांच नियमित रूप से कराई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.