menu-icon
India Daily

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A11, कीमत आपके बजट में

Samsung Galaxy Tab A11 India Launch: अगर आप अपने लिए एक नया टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी टैब ए11 आपके लिए सही रहेगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy Tab A11 India Launch
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy Tab A11 India Launch: सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. यह ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 8.7 इंच का डिस्प्ले है. दो कलर में आने वाला यह टैबलेट 5100mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. चलिए जानते हैं, इस सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 की कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल्स.

सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 की कीमत: इस टैबलेट को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. यह वाई-फाई वेरिएंट है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है.

गैलेक्सी टैब A11 के मोबाइल वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है. यह दो लकर ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 के स्पेसिफिकेशन: 

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, जिसके साथ 8.7 इंच एचडी+ (800x1340 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है. इसमें 2.2GHz सीपीयू स्पीड वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को 2 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. 

इस टैबलेट में ऑटोफोकस वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं. इस टैबलेट में डॉल्बी सपोर्ट वाले ड्यूल स्पीकर दिए हैं. सैमसंग गैलेक्सी टैब A9 और गैलेक्सी टैब A9+ की तरह नए सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 में 5100mAh की बैटरी दी गई है.