menu-icon
India Daily

आज लॉन्च होने जा रहा Samsung Galaxy M36 5G, कीमत से फीचर्स तक यहां जानें हर डिटेल

Samsung New Smartphone India Launch: Samsung Galaxy M36 5G आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन की संभावित कीमत और फीचर्स क्या होंगे, चलिए जानते हैं यहां.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy M36 5G
Courtesy: Samsung

Samsung New Smartphone India Launch: Samsung Galaxy M36 5G आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस का डिजाइन काफी प्रीमियम होगा और इसका कैमरा भी काफी जबरदस्त बताया जा रहा है. मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए, इसकी कीमत को भी कम रखा जा सकता है. फोन के लॉन्च होने से पहले कुछ जानकारी लीक हुई है जिसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं.

गैलेक्सी M36 5G की कीमत ₹20,000 से कम होने की बात सामने आई है. इस रेंज में वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट और CMF फोन 2 प्रो भी शामिल है. इस फोन को अमेजन, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

Samsung Galaxy M36 5G के संभावित फीचर्स: 

इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसमें स्मूथ विजुअल और स्क्रॉलिंग के लिए 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा. स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दी जाने की उम्मीद है. इसमें फ्रंट कैमरे के लिए एक सेंटर्ड होल-पंच कटआउट शामिल है. फोन में 7.7 मिमी की पतली प्रोफाइल होगी. साथ ही फोन को ऑरेंज हेज, सेरेन ग्रीन और वेलवेट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा.

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा. इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. साथ ही दोनों सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के सपोर्ट के साथ पेश किए जा सकते हैं. 

इस फोन में एक्सीनोस 1380 प्रोसेसर दिया जा सकता है जिसमें 6 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 पर काम करेगा. इसमें कई गैलेक्सी AI सर्विसेज दी जा सकती हैं. साथ ही गूगल सर्कल टू सर्च का सपोर्ट भी दिए जाने की उम्मीद है. फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.