Oppo K13x 5G India First Sale: ओप्पो ने कुछ ही दिन पहले K13x 5G फोन लॉन्च किया था. इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इसमें 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी और MIL-STD 810-H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन है. इसके साथ यह एक एआई-पावर्ड फोन है. साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है.
ओप्पो K13x 5G की शुरुआती कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. वहीं, इसके 6 जीबी रैम मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. इन दोनों वेरिएंट्स में ही 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसे मिडनाइट वायलेट और सनसेट पीच में उपलब्ध कराया गया है. इसे फ्लिपकार्ट समेत कंपनी के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकेगा.
ओप्पो चुनिंदा बैंक ऑफर के जरिए 4 जीबी और 6 जीबी मॉडल पर ₹1,000 की तत्काल छूट दे रहा है. वहीं, 8 जीबी वेरिएंट पर ₹2,000 की छूट मिल रही है. इससे इनकी कीमत क्रमशः ₹10,999, ₹11,999 और ₹12,999 हो जाती हैं. इसके साथ ही एक्सचेंज बोनस और तीन महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है.
यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. यह कलरओएस15 पर आधारित है. इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दी गई है. इसके साथ ही 6.67 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले भी मौजूद है. इसमें स्प्लैश टच और ग्लोव टच सपोर्ट भी शामिल है. यह फोन 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8 जीबी तक की रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है.
इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. इसमें 45 वॉट वायर्ड सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई.