नई दिल्ली: अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल खत्म हो चुकी है, लेकिन ऑफर्स की भरमार अब भी जारी है. अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो Samsung Galaxy M17 5G को यहां से बेहद किफायती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा.
बजट फोन खरीदने वालों के लिए Samsung Galaxy M17 5G पर मिल रहा डिस्काउंट किसी ट्रीट से कम नहीं है. कम बजट में आप इसे किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं. चलिए जानते हैं सैमसंग के इस फोन को कितने में खरीद सकते हैं.
इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है. इसे 21% डिस्काउंट के साथ 12,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 457 रुपये की ईएमआई देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसे सैफायर ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा. इस वेरिएंट के अलावा फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी समेत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ भी खरीदा जा सकेगा.
इसमें 6.70 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है. यह FHD+ पैनल के साथ आता है. यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस के सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
कैमरे की बात करें तो, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 पर काम करता है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई और NFC शामिल हैं.