menu-icon
India Daily

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Signature, कीमत 59999 रुपये से शुरू

Motorola Signature को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं फोन के फीचर्स से कीमत तक सारी डिटेल्स.

Shilpa Shrivastava
भारत में लॉन्च हुआ Motorola Signature, कीमत 59999 रुपये से शुरू
Courtesy: Motorola

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने भारत में अपना प्रीमियम फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिया है. Motorola Signature एक हाई-एंड स्मार्टफोन है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस, एडवांस फीचर्स और सॉफ्टवेयर के साथ आता है. इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक की रैम दी गई है. इसके साथ ही फोन का डिजाइन भी कमाल का है, जो स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है. फोन की कीमत और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.

Motorola Signature की भारत में कीमत: इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. वहीं, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है. इसके अलावा 16 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. इसे पैंटोन मार्टीनी ऑलिव और पैंटोन कार्बन कलर में खरीदा जा सकेगा.

ऑफर्स और उपलब्धता:

इस फोन को खरीदने पर अगर आप एचडीएफसी बैंक या एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं. इस फोन को 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

Motorola Signature के फीचर्स:

यह ड्यूल सिम फोन है. यह मोटोरोला के हेलो UI के साथ एंड्रॉइड 16 पर काम करता है. इसमें 6.8 इंच का सुपर एचडी एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज तक का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 6200 निट्स तक की है. फोन में स्मार्ट वॉटर टच फीचर भी दिया गया है, जो यूजर्स को गीले हाथों से फोन चलाने की सुविधा देता है. 

यह फोन क्वालकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट से लैस है. इसमें 16 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही IP68 + IP69 रेटिंग मौजूद है, जो फोन को धूल और पानी से बचाने में मदद करता है. इसमें MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन भी है. इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है. 

कैमरा डिटेल्स:

फोटोग्राफी के मामले में यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT 828 है. दूसरा 50 मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल सोनी LYT 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेंसर है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का ही सोनी LYT 500 सेल्फी कैमरा है. 

फोन में 5200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है. यह 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि जैसे  फीचर्स दिए गए हैं.