नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला आज भारतीय मार्केट में Motorola Signature स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को इस महीने की शुरुआत में CES 2026 के दौरान उपलब्ध कराया गया था. इस फोन के साथ भारत में मोटो वॉच को भी पेश किया जाएगा. इस फोन के फीचर्स क्या होंगे और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकेगी, चलिए जानते हैं यहां सारी डिटेल्स.
मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट पर इस फोन के लिए डेडिकेटेड प्रोडक्ट पेज भी लाइव किया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट दिया गया है. इसके साथ ही मोटो वॉच फिनिश फर्म पोलर के साथ साझेदारी में वेलनेस और हेल्थ-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है. इस फोन को कितने बजे किया जाएगा लॉन्च:
इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. अगर आप इसकी लाइवस्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप मोटोरोला इंडिया के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं. इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं, चलिए जानते हैं सभी डिटेल्स.
मोटोरोला सिग्नेचर में 165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 6200 निट्स तक की है. यह डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.8 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें डॉल्बी एटमस के साथ साउंड बाय बोस ट्यूनिंग दी गई है, जिससे कमाल की साउंड क्वालिटी मिलती है. इसे पैंटोन मार्टिनी ऑलिव और पैंटोन कार्बन कलर में पेश किया जाएगा.
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट से लैस है. इसमें 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज से लैस है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYTIA 828 सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में डॉल्बी विजन के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया जाएगा.
इसके साथ ही फोन में 5200 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. इसमें 90 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. इसमें 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा. इस फोन में कंपनी के सिग्नेचर-एक्सक्लूसिव फीचर्स जैसे AI सिग्नेचर स्टाइल पर ज्यादा जोर दिया गया है. Motorola Signature के साथ सिग्नेचर क्लब के फायदे मिलेंगे. इसमें ट्रैवल डाइनिंग, वेलनेस और लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस दिया जाएगा.