नई दिल्ली: Samsung Galaxy S26 Ultra फरवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि इसे इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Galaxy S26 सीरीज का हिस्सा होगा, जिसमें बेस मॉडल और Galaxy S26+ अल्ट्रा वेरिएंट के साथ शामिल किए जाएंगे. इस फोन के कुछ कलर ऑप्शन्स सामन आए हैं. इससे पता चलता है कि टाइटेनियम से ब्रांडिंग में बदलाव हो सकता है.
सैमसंग के इस फोन का एक टीजर इंडोनेशिया में इंस्टाग्राम पर देखा गया था. इसमें Galaxy S26 Ultra के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 एलीट चिपसेट दिया जा सकता है. इसेक साथ ही 4 कलर ऑप्शन भी पेश किए जा सकते हैं.
Samsung Galaxy S26 Ultra को चार कलर में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें ब्लैक शैडो, व्हाइट शैडो, गैलेक्टियल ब्लू और अल्ट्रावॉयलेट शामिल हैं. इन सभी में एक बड़ी बात यह है कि अब टाइटेनियम शब्द का अब इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. ये सभी कलर देखने में काफी प्रीमियम लुक दे सकते हैं.
टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने भी एक अलग पोस्ट में कहा है कि इन नामों से टाइटेनियम नाम हटा दिया है. अगर कलर ऑप्शन में टाइटेनियम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि स्मार्टफोन की बॉडी में भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. हालांकि, यह केवल लीक्स के आधार पर ही बताया गया है, कंपनी ने इसे लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. ऐसे में Samsung वापस एल्यूमिनियम फ्रेम पर आ सकता है.
फोन को लेकर यह भी दावा किया गया है कि गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा का डिजाइन कुछ अलग हो सकता है. इसके बैक पैनल पर मेटल रिंग डिजाइन दिया गया होगा. वहीं, यह iPhone 17 Pro Max के कैमरों के चारों ओर मेटल रिंग जैसा पैनल भी देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही सैमसंग के वर्जन में मेटल रिंग थोड़ी स्लिम होती है.
हालांकि, उपरोक्त कोई भी जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं बताई है. ये सभी डिटेल्स लीक के आधार पर ही दी गई हैं.