menu-icon
India Daily

25000 रुपये से कम में खरीदना है स्मार्टफोन? यहां देखें टॉप ऑप्शन्स; फीचर्स हैं जबरदस्त

क्या आपका बजट 25,000 रुपये तक का है? अगर हां, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं, जो इस रेंज में उपलब्ध हैं. 

Shilpa Shrivastava
25000 रुपये से कम में खरीदना है स्मार्टफोन? यहां देखें टॉप ऑप्शन्स; फीचर्स हैं जबरदस्त
Courtesy: Nothing

नई दिल्ली: क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन कंफ्यूजन बहुत है कि कौन-सा फोन लिया जाए? अगर हां, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट बता रहे हैं, जिन्हें 25,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. ये सेगमेंट सबसे ज्यादा कॉम्पेटिटिव सेगमेंट में से एक बना हुआ है. पावरफुल प्रोसेसर से लेकर बड़ी बैटरी और हाई-रिफ्रेश-रेट एमोलेड डिस्प्ले तक, ये स्मार्टफोन आपके बजट को ज़्यादा बढ़ाए बिना फ्लैगशिप जैसे फीचर्स देते हैं.

इस लिस्ट में Motorola Edge 60 Fusion, Nothing Phone 3a, Realme P4 Pro, Vivo T4 5G, Samsung Galaxy A55, OnePlus Nord CE 5 और iQOO Z10 शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

Motorola Edge 60 Fusion:

इस फोन में क्वाड-कर्व्ड 1.5K pOLED डिस्प्ले और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ सबसे अलग है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर से लैस है. यह फोन सSony LYTIA मेन कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसकी कीमत 22,999 रुपये है. 

Nothing Phone 3a:

Nothing Phone 3a डिजाइन और वर्सेटिलिटी पर फोकस करता है. इसका एमोलेड डिस्प्ले काफी अच्छा एक्सपीरियंस देता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 स्मूथ डेली परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है. इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है. यह 2x टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. इसकी कीमत 24,999 रुपये है. 

Realme P4 Pro:

Realme P4 Pro उन यूजर्स के बिए बनाया गया है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस चाहते हैं. यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ शार्प 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ आता है. यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 गेमिंग और मल्टीटास्किंग के साथ आता है. इसकी कीमत 24,999 रुपये है. 

Vivo T4 5G:

Vivo T4 5G में 7300mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है. इसमें एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है. यह फोन रोजाना के काम और गेमिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. इसकी कीमत 22,999 रुपये है. 

Samsung Galaxy A55:

Samsung Galaxy A55 लंबे समय तक सपोर्ट पर फोकस करता है. इसके साथ ही फोन में सॉलिड सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें शानदार कैमरा सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें लंबा सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 23,999 रुपये है. 

OnePlus Nord CE 5:

OnePlus Nord CE 5 एक क्लीन OxygenOS एक्सपीरीयंस मिलता है. यह कमाल के हार्डवेयर के साथ आता है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एपेक्स चिपसेट दिया गया है. फोन में 7100 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग उपलब्ध कराई गई है. इसकी कीमत 24,999 रुपये है. 

iQOO Z10:

iQOO Z10 स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट से लैस है. इसमें 7300 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही एमोलेड डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और सोनी कैमरा सेंसर दिया गया है. इसकी कीमत 22,999 रुपये है.