Poco F7 5G India Launch: Xiaomi का सब-ब्रांड Poco आज 24 जून को शाम 5:30 बजे Poco F7 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग पोको के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की जाएगी. Poco F7 5G तीन स्टाइलिश कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें फ्रॉस्ट व्हाइट, साइबर सिल्वर एडिशन और फैंटम ब्लैक शामिल हैं. इसे भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, Poco F7 5G की कीमत Redmi Turbo 4 Pro के समान हो सकती है, जिसे चीन में 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,199 (लगभग ₹25,700) में लॉन्च किया गया था. पिछले साल, Poco के F6 5G को भारत में बेस मॉडल के लिए ₹29,999 में लॉन्च किया गया था.
पोको ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि F7 5G स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर के साथ आएगा. यह फोन तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. फोन में 12 जीबी रैम दी जा सकती है जिसे लगभग 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 7550 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग और 22.5 वॉट रिवर्स चार्जिंग के साथ आ सकती है. पोको का दावा है कि यह पावरहाउस बैटरी एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे तक का टॉकटाइम या दो सप्ताह का स्टैंडबाय दे सकती है.
Poco F7 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. इसमें वाइल्डबूस्ट ऑप्टिमाइदेशन 3.0, 3डी आइसलूप AI कूलिंग और थर्मल दक्षता के लिए 6,000mm² वेपर चैंबर शामिल होगा.
फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.83 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है जो एक एक फ्लूइड विजुअल एक्सपीरियंस बेहतर होगा. इसमें मेटल मिडिल फ्रेम, दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन भी शामिल है, और बेहतर धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP66/IP68/IP69 रेट किया गया है.