menu-icon
India Daily

15999 रुपये की शुरुआती कीमत में Oppo K13x 5G लॉन्च, जानें खासियतें

Oppo K13x 5G Launch: ओप्पो ने भारत में K13x 5G पेश किया है, जिसमें 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी है. यह MIL-STD 810-H सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसका बायोमिमेटिक स्पॉन्ज शॉक एब्जॉर्प्शन सिस्टम शॉक रेजिस्टेंस को बढ़ाता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oppo K13x 5G Launch
Courtesy: Oppo

Oppo K13x 5G Launch: ओप्पो ने भारत में K13x 5G पेश किया है, जिसमें 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी है. यह MIL-STD 810-H सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसका बायोमिमेटिक स्पॉन्ज शॉक एब्जॉर्प्शन सिस्टम शॉक रेजिस्टेंस को बढ़ाता है. यह स्मार्टफोन IP65 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के साथ आता है. यह बेहद ही मजबूत कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i फ्रंट के साथ पेश किया गया है.

कीमत और उपलब्धता: Oppo K13x 5G की कीमत ₹15,999 (4GB/128GB), ₹16,999 (6GB/128GB) और ₹18,999 (8GB/128GB) है. मिडनाइट वायलेट और सनसेट पीच कलर में उपलब्ध है. इसकी सेल 27 जून से फ्लिपकार्ट और आधिकारिक ओप्पो स्टोर के जरिए आयोजित की जाएगी. 

Oppo K13x 5G के फीचर्स: 

K13x 5G में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें स्प्लैश टच और ग्लोव टच फंक्शन भी दिया गया है. यह फोन 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 ऑक्टो-कोर चिपसेट के साथ आता है. इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इसमें गूगल जेमिनी, एआई समरी, एआई रिकॉर्डर और एआई स्टूडियो जैसे AI बूस्ट शामिल हैं.

इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसमें ड्यूल-व्यू रिकॉर्डिंग और एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर और एआई रीइमेज जैसे एडवांस एआई टूल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से लैस है. कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूल-सिम 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं.