menu-icon
India Daily

नए कलर में लॉन्च हो सकता है iPhone 17, आपको आएगा बेहद पसंद

iPhone 17 Series: Apple का अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसका नॉन-प्रो मॉडल नए कलर में लॉन्च किया जा सकता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 17

iPhone 17 Series: Apple का अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसका नॉन-प्रो मॉडल नए कलर में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसमें हाई रिफ्रेश रेट दिए जाने की उम्मीद है. Apple मौजूदा प्लस वेरिएंट को बिल्कुल नए iPhone 17 Air से बदल सकता है. यह स्लीक फॉर्म फैक्टर के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. 

एक टिप्सटर माजिन बू के अनुसार, Apple बेस iPhone 17 और iPhone 17 Air मॉडल के लिए दो नए कलर फिनिश को लेकर टेस्टिंग कर रहा है जिसमें ग्रीन और पर्पल शामिल है. लीक डिजाइन्स के अनुसार, इन डिवाइसेज का डिजाइन काफी हद तक iPhone 16 और 16 Plus जैसा ही रह सकता है, जिसमें परिचित ड्यूल-कैमरा लेआउट और मैट-फिनिश बैक पैनल बरकरार रहेगा.

ये दोनों कलर अभी डेवलपमेंट फेज में हैं. टिप्सटर ने बताया कि इनमें से केवल एक ही कलर रिलीज डेट तक पहुंच पाएगा. माना जा रहा है कि पर्पल कलर को पेश किया जा सकता है. यह कदम Apple के डिpeइन पैलेट में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. 

iPhone 17 Pro के लिए स्काई ब्लू टिप:

बेस मॉडल के अलावा, iPhone 17 Pro एक नए स्काई ब्लू कलर में डेब्यू कर सकता है, जो Apple के फ्लैगशिप डिवाइस के लिए टाइटेनियम कलर लाइनअप का विस्तार करेगा. यह प्रो वेरिएंट के लिए ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम जैसे शेड्स के साथ पेश किया जा सकता है. 

नए लाइनअप के संभावित फीचर्स: 

स्टैंडर्ड iPhone 17 और iPhone 17 Air दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो स्मूथ विजुअल प्रदान करता है. हालांकि, वो ProMotion तकनीक को छोड़ सकते हैं, जो प्रो मॉडल के लिए स्पेसिफिक है. iPhone 17 को A18 चिप के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं, एयर वेरिएंट A19 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है.