menu-icon
India Daily

केरल में अचानक बढ़ रहे Hepatitis A के केस, कई जिलों में अलर्ट, क्या है ये बीमारी? जानिए लक्षण और बचाव

Viral Hepatitis:  हेपेटाइटिस ए गंभीर बीमारी में से एक हैं. ऐसे में इस बीमारी का सही समय में इलाज होना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं हेपेटाइटिस ए बीमारी के बचाव और लक्षण के बारे में.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Hepatitis A Symptoms
Courtesy: Freepik

Hepatitis A Symptoms: केरल राज्य में बड़ी तेजी से हेपेटाइटिस ए वायरस खूब तेजी से फैल रहा है. केरल में इस साल के पहले साढ़े चार महीनों में 1,977 मामले और 12 मौत की खबर सामने आई है. इसी के चलते राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने चार जिले - कोझिकोड, मलप्पुरम, त्रिशूर और एर्नाकुलम के लिए अलर्ट जारी किया है. 

अब ऐसे में सवाल ये हैं कि आखिर हेपेटाइटिस ए बीमारी क्या है और किस तरह से इससे बचाव किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस बीमारी के लक्षण और बचाव के बारे में.

क्या है Hepatitis A? 

हेपेटाइटिस ए एक वायरल संक्रमण है जो आपके लीवर को प्रभावित करता है. यह हेपेटाइटिस ए वायरस के कारण होता है. आमतौर पर यह बीमारी इंफेक्टेड खाना और गंदे पानी के कारम होती है. इस बीमारी से लिवर में सूजन हो जाती है. यह लिवर संक्रमण आमतौर पर बच्चों में हल्का और सामान्य माना जाता है, लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर हो सकता है.

लक्षण 

आमतौर पर Hepatitis A बीमारी के लक्षण संक्रमण के 2 से 6 हफ्तो के अंदर दिखाई देते हैं. इस बीमारी के दौरान बुखार, उल्टियां होना, भूरे रंग का मल, थकान, पेट दर्द, जोड़ों का दर्द, भूख न लगना, मतली, पीलिया जैसे लक्षण नजर आते हैं. याद रखें इस बीमारी के सभी लक्षण हर व्यक्ति में नहीं दिखते हैं. कुछ मामलों में, लक्षण 6 महीने तक रह सकते हैं

बचाव

कुछ नियमों का पालन करके आप हेपेटाइटिस ए संक्रमण को रोक सकते हैं. ऐसे में  साफ पानी पिएं और खाना अच्छे से पकाएं. कच्चे मांस से बचें और फलों और सब्जियों को साफ पानी में धोएं. हाथों को बार-बार साबुन से धोएं. अपने घर के आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें. इसके अलावा टीकाकरण आपके बच्चे को हेपेटाइटिस ए से बचाने में मदद करता है. 

हेपेटाइटिस ए का टीका कब लगवाएं

एक वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को हेपेटाइटिस ए का टीका लगाया जाना चाहिए. इसलिए, WHO और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स जैसे वैश्विक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन सभी पात्र बच्चों के लिए हेपेटाइटिस ए टीकाकरण की सलाह देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह खबर इंटरनेट पर उपलब्ध सामान्य जानकारियों पर आधारित है. विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह जरूर लें.