Oppo Reno 14 5G Series Launch: ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी सीरीज को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया गया है जिसमें ओप्पो रेनो 14 5जी और ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी शामिल है. इनमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इन्हें कमाल की परफॉर्मेंस देने में मदद करते हैं. दोनों ही फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है. इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ओप्पो रेनो 14 5जी सीरीज का प्राइस: कीमत की बात करें तो भारत में ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी की कीमत ₹49,999 है. यह इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹54,999 है. यह पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है.
ओप्पो रेनो 14 5जी की कीमत ₹37,999 से शुरू होती है. यह इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट समेत 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: ₹39,999 और ₹42,999 है. इसे फॉरेस्ट ग्रीन और पर्ल व्हाइट शेड्स में पेश किया गया है. इसे 8 जुलाई से ओप्पो इंडिया वेबसाइट, अमेज़न और चुनिंदा रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
इसमें 6.83 इंच 1.5के (1272x2800 पिक्सल) एलटीपीएस ओएलईडी डिस्प्ले है. साथ ही 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मौजूद है. इसके साथ व्यूइंग एक्सपीरियंस कमाल का हो जाएगा. यह फोन 4एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर समेत 12 जीबी की रैम से लैस है. इसके साथ ही 512 जीबी तक स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित कलरओएस 15.0.2 पर काम करता है. इसमें गूगल जेमिनी सपोर्ट के साथ-साथ एआई अनब्लर, एआई रीकंपोज, एआई कॉल अस्सिटेंट और एआई माइंड स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर है जो 3.5एक्स ऑप्टिकल जूम की सुविधा के साथ आता है. ये दोनों ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ हैं. वे 60एफपीएस पर 4के एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं. वहीं, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
फोन में 6200एमएएच की बैटरी दी गई है जो 80 वॉटसुपरवूक और 50 वॉटएयरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए, इस फोन में ईसिम, 5जी, 4जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ ड्यूल नैनो-सिम को सपोर्ट करता है. फोन को आईपी66, आईपी68 और आईपी69 रेटिंग मौजूद है जिसके साथ यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बन जाते हैं.
वेनिला ओप्पो रेनो 14 5जी में छोटा 6.59 इंच 1.5के ओएलईडी डिस्प्ले है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 80 वॉटसुपरवूक चार्जिंग के साथ 6000एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके ओएस, बिल्ड और कनेक्टिविटी फीचर प्रो वर्जन की तरह ही हैं. कैमरा सेटअप भी लगभग एक जैसे हैं, लेकिन 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरे के बजाय, स्टैंडर्ड वर्जन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है.