menu-icon
India Daily

इंसानों की तरह बात करेंगे Mivi AI Buds! डिजाइन है एकदम प्रीमियम

Mivi AI Buds Price: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Mivi ने AI Buds लॉन्च कर दिए हैं. इसे भारत में बनाया गया है. यह स्क्रीन फ्री बड्स हैं और इसके साथ यूजर्स का एक्सपीरियंस कमाल का रहेगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mivi AI Buds Price
Courtesy: Mivi

Mivi AI Buds Price: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Mivi ने AI Buds लॉन्च कर दिए हैं. इसे भारत में बनाया गया है. यह स्क्रीन फ्री बड्स हैं और इसके साथ यूजर्स का एक्सपीरियंस कमाल का रहेगा. नए Mivi AI बड्स 4 जुलाई, 2025 से 6,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.Mivi.in वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. 

Mivi AI Buds के फीचर्स: डिजाइन की बात करें तो ये हॉवरग्लास डिजाइन के साथ बनाए गए हैं. यह पूरे दिन कंफर्ट देते हैं. आप Hi Mivi बोलकर इसे एक्टिव कर सकते हैं. इसके साथ आप कमांड देकर आसानी से अपने काम करा सकते हैं. इसे आप Mivi AI App के जरिए कंट्रोल कर पाएंगे. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. एक बार इसे पेयर करने पर आपको बार-बार ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें साउंड कस्टमाइजेशन और इंटरेक्शन मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

AI बड्स में मिलेंगे ये फीचर्स:

यह हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो और LDAC के साथ आता है. यह कमाल की साउंड क्वालिटी देता है. यह 3D साउंडस्टेज और स्पैशियल ऑडियो मौजूद है जो इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस के साथ आता है. क्लियर कॉल और नॉइस कैंसिलेशन के लिए क्वाड माइक ANC दिया गया है. साथ ही बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल के लिए 40 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है. 

Mivi AI अवतार:

Mivi AI में कई सारे अवतार हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट हैं और आपकी मदद करते हैं. 

गुरु अवतार: ये आपका दोस्त बनकर रहेगा. चाहे अंतरिक्ष की बात हो, इतिहास हो या रोजमर्रा के सवाल, ये आपको आसान और समझने लायक भाषा में जवाब देता है और भी बिना किसी जटिल शब्दों के.

इंटरव्यूअर अवतार: ये अवतार आपको इंटरव्यू की तैयारी में मदद करता है. ये आपकी स्किल्स की जांच करता है, सही सलाह देता है और धीरे-धीरे आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है.

शेफ अवतार: खाना बनाने में मदद चाहिए? ये अवतार आपको कदम-कदम पर गाइड करता है, सामग्री से लेकर सर्व करने तक. अगर कोई कंटेंट कम हो, तो ये उसके लिए विकल्प भी सुझाता है.

वेलनेस कोच अवतार: जब आप स्ट्रेस में हों, खुश हों, परेशान हों या बस बात करना चाहें, ये अवतार आपकी बात सुनता है. ये शांत और सहानुभूतिपूर्ण जवाब देता है, बिना किसी जजमेंट के, ताकि आप समझे गए महसूस करें.

न्यूज रिपोर्टर अवतार: ये आपको ताजा खबरों से अपडेट रखता है, चाहे लोकल हो या ग्लोबल. खेल से लेकर विश्व की घटनाओं तक, ये खबरों को आसानी से समझाता है और आपके इंटरेस्ट के हिसाब से अपडेट देता है.