Amazon Prime Day 2025: Amazon ने अपनी अपकमिंग प्राइम डे 2025 सेल के लिए डील्स की घोषणा कर दी है. यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए यह एक्सक्लूसिव इवेंट 12 जुलाई को सुबह 12:00 बजे से 14 जुलाई को रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगा. इस दौरान स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेज समेत कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसद का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. यहां ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध कराई जा रही है.
अगर आप अपने लिए कोई नया सामान खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ कैटेगरीज के बारे में बता रहे हैं जिन पर कमाल का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इस लाइन-अप में Samsung Galaxy M36 5G, OnePlus Nord 5, OnePlus Nord CE5, iQOO Z10 Lite 5G, realme Narzo 80 Lite 5G, HONOR X9c 5G, Oppo Reno14 Series, Lava Storm Lite 5G और iQOO 13 जैसे कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस कैटेगरी पर 40 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, 24 महीने तक के लिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और 60000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑउपर भी दिया जाएगा.
इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज और हेडफोन पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा वियरेबल्स और कैमरों पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जाएगा. अगर आप लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 40 प्रतिशत तक और टैबलेट पर 60 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है.
यहां से अगर आप टेलीविजन खरीदना चाहते हैं तो यहां से आपको 65 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा 10 फीसद की इंस्टैंट छूट, कूपन डिस्काउंट और 24 महीने के लिए ईएमआई ऑफर किया जा रहा है. अपने पुराने टेलीविजन को 7000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
Amazon LG, Samsung, Haier, Godrej और Carrier जैसे प्रमुख ब्रांडों से 65 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही 17000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कई डॉमेस्टिक अप्लायंसेज पर 5000 रुपये तक का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.