menu-icon
India Daily

लालच पड़ा भारी! फेक ट्रेडिंग स्कैम में फंसकर गंवाए 1.47 करोड़, केस दर्ज

मुंबई में एक साइबर स्कैम सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को ज्यादा बेनिफिट का लालच देकर फंसाया गया और उसके 1.47 करोड़ रुपये ठग लिए गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Cyber Scam India Daily Live
Courtesy: Canva

मुंबई के अधिकारियों ने एक चौंकाने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में बताया है. इस मामले में एक रिटायर्ड व्यक्ति से फेक शेयर ट्रेडिंग स्कीम के जरिए 1.47 करोड़ रुपये ठगे गए. स्कैमर्स ने स्कीम को इस तरह से प्रेजेंट किया कि व्यक्ति उसे मना ही नहीं कर पाया. उसने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की फोटो वाले सोशल मीडिया ऐड का इस्तेमाल किया और पीड़ित को इन्वेस्ट करने के लिए लुभाया.

जब व्यक्ति ने फेसबुक ऐड देखा तो उसे लालच आ गया. इस ऐड में 21,000 रुपये के इन्वेस्टमेंट पर 60,000 रुपये तक का गारंटीड रिटर्न देने का वादा किया गया था. लालच में आकर व्यक्ति ने अपनी पर्सनल डिटेल्स ऑनलाइन शेयर कर दीं. इसके बाद उसे मीनाक्षी नाम की एक महिला का व्हाट्सऐप कॉल आया. इसने खुद को UPSTOX सिक्योरिटीज का रिप्रेजेंटेटिव बताया और इन्वेस्टमेंट प्रोसेस में उसे गाइड किया.

फेक कंपनियां और कई इन्वेस्टमेंट:

मीनाक्षी और उसके साथियों ने व्यक्ति को SBI वेल्थ माइंडसेट, सेवेक्सा और रूबिकॉन रिसर्च लिमिटेड नाम के एक बोगस IPO समेत कई फेक स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए मनाया. कई ट्रांजेक्शन में, व्यक्ति ने स्कैमर्स को 1.47 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. साइबर क्रिमिनल्स ने एक वर्चुअल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाया, जिसमें व्यक्ति के इन्वेस्टमेंट को 6.02 करोड़ रुपये तक दिखाया गया है, जिसमें लाभ भी शामिल था. इसके बाद जब व्यक्ति ने प्रॉफिट निकालने की कोशिश की तो स्कैमर्स ने गारंटी फीस के तौर पर 90 लाख रुपये मांगे, जिससे व्यक्ति को एहसास हुआ कि उसके साथ स्कैम हुआ है. 

साइबर पुलिस ने पास केस दर्ज:

पीड़ित ने तुरंत मुंबई के सेंट्रल साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शुरुआती जांच में पता चला कि स्कैमर्स ने इन्वेस्टर्स को धोखा देने के लिए फेक कंपनियों, क्लोन की गई वेबसाइटों और वित्त मंत्री की इमेज का इस्तेमाल करके एक साइबर फ्रॉड सिंडिकेट चलाया था, जो दिखने में एकदम रियल लगता था. पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है और अपराधियों की एक्टिव रूप से तलाश कर रही है. 

लोगों को यह ध्यान देने की जरूरत है कि इस तरह से किसी को भी पैसे ट्रांसफर न करें और न ही किसी भी इन्वेस्टमेंट स्कीम में पैसे निवेश करें. कोई भी निवेश करने से पहले उसकी सत्यता को जांच लें.