Motorola Edge 60 India Sale Starts: मोटोरोला ने हाल ही में एज 60 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी सेल शुरू हो गई है. यह एक मिड-रेंज डिवाइस है जो 12 जीबी रैम, 256 जीबी और 5500एमएएच की बैटरी दी गई है. डिजाइन की बात करें तो यह बेहद ही स्टाइलिश वेगन लेदर बैक के साथ आता है. यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा. इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
मोटोरोला एज 60 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. सेल के दौरान 1,000 रुपये का लिमिटेड पीरियड ऑफर दिया जाएगा जिसके बाद फोन की कीमत 24,999 रुपये हो जाएगी. फ्लिपकार्ट के अलावा, शॉपर्स इस स्मार्टफोन को रिलायंस डिजिटल और आधिकारिक मोटोरोला ई-स्टोर से भी खरीद सकते हैं. इसके अतिरिक्त, अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर भी ऑफर दिया जाएगा. इसके साथ ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है.
इसमें 6.67 इंच का 1.5के पोलेड डिस्प्ले है जो स्लीक क्वाड कर्व्ड डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह सब स्मार्ट वॉटर टच 3.0 तकनीक की बदौलत है जो विजिबिलिटी को बढ़ाता है.
यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 जीबी दी गई है. साथ ही 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है. फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसे जिब्राल्टर सी और पैनटोन शैमरॉक कलर में खरीदा जा सकेगा.