menu-icon
India Daily

Google Pixel 10 सीरीज का अहम फीचर लीक, टेलीफोटो सेंसर से होगा लैस!

Google Pixel 10 Series Details Leaked: Google Pixel 10 सीरीज में मौजूदा Pixel 9 लाइनअप की तुलना में अपग्रेडेड कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Google Pixel 10 Series Details Leaked

Google Pixel 10 Series Details Leaked: Google Pixel 10 सीरीज में मौजूदा Pixel 9 लाइनअप की तुलना में अपग्रेडेड कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है. दरअसल, बेस Pixel 10 में भी नए टेलीफोटो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही गई है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pixel 10 लाइनअप पर टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जो मैक्रो क्षमता के साथ आएगा. रिपोर्ट के अनुसार, मॉड्यूल के सेंसर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 10 सीरीज का टेलीफोटो सेंसर 5x ऑप्टिकल जूम ऑफर कर सकता है. साथ ही मैक्रो फोटोग्राफी क्षमताओं से लैस होगा. पिछली Google Pixel 9 सीरीज की तरह, Pixel 10 फोन का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मैक्रो कार्यक्षमता को सपोर्ट करेगा.

ऑटोफोकस वाला अल्ट्रावाइड लेंस होगा शामिल:

टेलीफोटो कैमरा आमतौर पर जूम इन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और नजदीकी ऑब्जेक्ट पर फोकस नहीं कर सकता है, जबकि ऑटोफोकस वाला अल्ट्रावाइड लेंस ऐसा कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Google Pixel 10 लाइनअप पर दोनों लेंस पर मैक्रो फंक्शन दिया जाएगा जिससे यूजर को बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा. 

अगर Google Pixel 10 सीरीज टेली-मैक्रो कैमरा के साथ आता है, तो हमें शार्प, ज्यादा बेहतर फोटोज मिल सकती है. टेलीफोटो लेंस यूजर्स को दूर से क्लोज-अप शॉट लेने की अनुमति देगा. बता दें कि Oppo Find N5 और OnePlus 13 स्मार्टफोन में टेली-मैक्रो कैमरे भी हैं.

Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold मॉडल के साथ, 20 अगस्त को Google के एनुअल मेड बाय Google इवेंट में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा सकता है. एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिक्सल 10 सीरीज में वीडियो कैप्चर करते समय जिम्बल-लेवल स्टेबलाइजेशन की सुविधा दी जाएगी.