iPhone 16 Pro Discount: iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बीच, अमेजन पर एक जबरदस्त डील सामने आई है. अगर आप iPhone 16 Pro खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर कमाल के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ यह प्रीमियम स्मार्टफोन अब मात्र 61,855 रुपये में उपलब्ध है. इस फोन की कीमत क्या है और क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
iPhone 16 Pro का भारत में आधिकारिक बेस वेरिएंट ₹1,19,900 में उपलब्ध है. यह इसके 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है. इसे डिस्काउंट के साथ ₹1,11,900 में खरीदा जा सकेगा. एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इस कीमत में बड़ी कटौती की जा सकती है. अगर आप 512GB iPhone 15 को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹42,550 तक का ऑफर मिल सकता है जिससे इसकी कीमत ₹69,350 है. यह डिस्काउंट फोन की स्थिति पर निर्भर करेगाा.
अगर आप अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो ₹7,495 तक की छूट मिल सकती है. इसके बाद iPhone 16 Pro की कीमत ₹61,855 रह जाती है.
इसमें 6.3 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले है जो प्रोमोशन टेक्नोलॉजी के साथ 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह एचडीआर 10 सपोर्ट करता है. साथ ही 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है. इसमें एप्पल ए18 प्रो चिपसेट दिया गया है. इसमें 6 कोर सीपीयू, 6 कोर जीपीयू और 16 कोर न्यूरल इंजन है जो बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करता है.
यह फोन 48 मेगापिक्सल वाइड सेंसर, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ आता है, जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम की सुविधा है. इसका फ्यूजन लेंस f/1.78 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ के साथ बेहद हाई-डिटेल्ड फोटो क्लिक करता है. वीडियो रिकॉर्डिंग में यह फोन 4K@120fps सपोर्ट करता है, जो अब तक का सबसे तेज iPhone वीडियो रिकॉर्डिंग रेट है.