menu-icon
India Daily

7000mAh बैटरी और तीन कैमरा से लैस Moto G67 Power 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Moto G67 Power 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है और साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Moto G67 Power 5G India Daily
Courtesy: Motorola

नई दिल्ली: Moto G67 Power 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गाय है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और 7000 एमएएच की बैटरी से लैस है. इसे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

इसकी कीमत भारत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसके कीमत 15,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसे बाद में उपलब्ध कराया जाएगा. एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, फोन का बेस वेरिएंट देश में 14,999 रुपये में मिलेगा. इस फोन की सेल 12 नवंबर से आयोजित की जाएगी. इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनालइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इसे पैंटोन पैराशूट पर्पल, पैंटोन ब्लू क्यूराकाओ और पैंटोन सिलेंट्रो कलर में मिलेगा. 

Moto G67 Power 5G के फीचर्स:

यह ड्यूल सिम पर काम करता है. साथ ही इसमें एंड्रॉइड 15 दिया गाय है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन MIL-810H मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप प्रोटेक्शन के साथ भी आता है. यह फोन क्वालकॉम ऑक्टा कोर 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट से लैस है. इसमें रैम बूस्ट फीचर दिया गया है, जिसे 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. फोन में Google का जेमिनी AI वॉयस असिस्टेंट भी मिलता है.

कैमरा और बैटरी:

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सेंसर है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा. इसमें 32 मेगापिक्सल (f/2.2) का सेल्फी कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस जैसे फीचर्स के साथ आता है. 

इसमें डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है. इसके साथ ही धूल और पानी के छींटों से बचाने के लिए IP64 रेटिंग मिली है. इसमें 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो काफी दमदार कही जा सकती है.