menu-icon
India Daily

थोड़ी देर में लॉन्च होगा Moto G67 Power 5G, भारत में कई धांसू फीचर्स के साथ देगा दस्तक

Moto G67 Power 5G को थोड़ी देर में लॉन्च किया जाना है. इस फोन की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की जाएगी.

Shilpa Shrivastava
थोड़ी देर में लॉन्च होगा Moto G67 Power 5G, भारत में कई धांसू फीचर्स के साथ देगा दस्तक
Courtesy: Motorola

नई दिल्ली: Moto G67 Power 5G थोड़ी देर में लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन को मोटोरोला की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसे पैंटोन क्यूरेटेड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें ऑक्टा कोर 4nm स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई है. साथ ही 256 जीबी तक स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा. 

यह फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की जाएगी. फोन के फीचर्स के बारे में फ्लिपकार्ट से काफी कुछ पता चला है. चलिए जानते हैं फोन की संभावित कीमत और फीचर्स.

Moto G67 Power 5G भारत में संभावित कीमत:

फोन की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन इसके वेरिएंट की जानकारी दी गई है. लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन दो वेरिएंट में आएगा. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा. इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर पैनटोन पैराशूट पर्पल, पैनटोन ब्लू कुराकाओ और पैनटोन सीलेंट्रो कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Moto G67 Power 5G के संभावित फीचर्स: 

Moto G67 Power 5G ड्यूल सिम हैंडसेट है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित हेलो यूएक्स के साथ आएगा. इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई होगी. साथ ही 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी मौजूद होगा. यह फोन MIL-810H मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आएगा. इसमें डस्ट और स्प्लैश प्रोटेक्शन के लिए IP64 रेटिंग भी होगी. इसमें प्लास्टिक फ्रेम और वीगन लेदर बॉडी होगी.

इसके साथ ही क्वालकॉम ऑक्टा कोर 4nm स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस होगा. यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन के साथ रैम को रैम बूस्ट फीचर के साथ 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. यह स्मार्ट कनेक्ट, थ्री-फिंगर स्क्रीनशॉट, फ्लैशलाइट ऑन करने के लिए दो बार चॉप, कैमरा खोलने के लिए ट्विस्ट और फैमिली स्पेस 3.0 फीचर्स को सपोर्ट करेगा.

कैमरा और बैटरी:

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी. इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर होगा. वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-इन-1 फ्लिकर कैमरा होगा. इसके साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा. फोन में इसमें 7000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी भी होगी. इसके साथ 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक भी मिलेगा.