menu-icon
India Daily

Flipkart सेल में 27000 रुपये कम हुई Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, जानें ऑफर्स

Flipkart Big Bachat Days सेल से आप अपने लिए एक नया फोन खरीद सकते हैं. यहां पर Samsung Galaxy S24 5G की कीमत 27,000 रुपये कम कर दी गई है.

Shilpa Shrivastava
Flipkart सेल में 27000 रुपये कम हुई Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, जानें ऑफर्स
Courtesy: Flipkart

नई दिल्ली: Flipkart Big Bachat Days Sale चल रही है. यह सेल 5 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं. Samsung Galaxy S24 5G लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसे आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल में इसे 27,000 रुपये कम पर खरीदा जा सकेगा. इसके साथ कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Samsung Galaxy S24 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन की कीमत 74,999 रुपये है. इसे 36% डिस्काउंट के साथ 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस फोन पर 27,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी. 

बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट: 

बैंक ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट कार्ड के साथ 5% का कैशबैक मिल जाएगा. वहीं, 5,334 रुपये की EMI देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 46,810 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन मात्र 1,189 रुपये में आप ऑर्डर कर पाएंगे. पुराने फोन की एक्सचेंज कीमत उसकी स्थिति पर निर्भर करती है. चलिए जानते हैं कि इस फोन में क्या खासियतें दी गई हैं.

Samsung Galaxy S24 5G के फीचर्स: 

इस फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह कमाल की वीडियो क्वालिटी की सुविधा देता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसका एक और वेरिएंट उपलब्ध है, जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है.