नई दिल्ली: OpenAI ने चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन को भारतीय यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है. बता दें कि यह प्लान 399 रुपये प्रति महीना जो कि सालाना 4,788 रुपये है, अब बिना किसी पेमेंट के एक्टिवेट कर सकते हैं. इससे यूजर्स को काफी आसानी हो जाएगी और वो बिना किसी कॉस्ट के चैटजीपीटी इस्तेमाल कर पाएंगे. चलिए जानते हैं ChatGPT Go के बारे में.
ChatGPT Go OpenAI का सबसे ज्यादा किफायती मॉडल है. यह कंपनी के लेटेस्ट और सबसे काबिल मॉडल GPT-5 का एक्सेस देने के लिए डिजाइन किया गया है. यह कई फीचर्स से लैस है. इसमें मैसेज लिमिट बढ़ाना, इमेज जनरेशन, फाइल एनालिसिस और एडवांस्ड डाटा टूल्स शामिल हैं. यह नॉर्मल यूजर्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए सही रहेगा.
OpenAI के फ्लैगशिप मॉडल के साथ ज्यादा प्रॉम्प्ट और लंबी बातचीत का एक्सपीरियंस कर सकते हैं.
ज्यादा इमेज जेनरेट कर सकते हैं और अलग-अलग फाइल फॉर्मेट का एनालिसिस करें.
डाटा विज़ुअलाइजेशन और एक्सप्लोरेशन के लिए पायथन-बेस्ड फीचर्स का इस्तेमाल करें.
लंबी, कॉन्टेक्स्ट-अवेयर बातचीत का फायदा उठाएं जो समय के साथ आपकी जरूरतों के हिसाब से बदलती है.
इंटरनेट एक्सेस वाला स्मार्टफोन या लैपटॉप.
एक वेब ब्राउजर या ChatGPT मोबाइल ऐप.
एक ChatGPT अकाउंट, इसके लिए आप गूगल लॉगइन कर सकते हैं.
इसके बाद ChatGPT वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल ऐप खोलें.
अपने मौजूदा क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
फिर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. Upgrade Your Plan पर टैप करें.
इसके बाद ChatGPT Go ऑप्शन चुनें.
एक्टिवेशन पूरा करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
एक बार जब प्रोसेस पूरा हो जाए तो इसके बाद ChatGPT Go प्लान तुरंत आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा.
इस सब्सक्रिप्शन में API एक्सेस नहीं मिलता है, क्योंकि यह ओपनएआई की एपीआई प्राइसिंग के तहत एक अलग पेड सर्विस है. इसके अलावा, GPT-4o और GPT-4 Turbo जैसे पुराने AI मॉडल उपलब्ध नहीं हैं. यूजर्स के पास थर्ड-पार्टी कनेक्टर्स या सोरा, OpenAI के वीडियो-जेनरेशन टूल का एक्सेस नहीं मिलेगा. बता दें ये दोनों फीचर्स प्लस और प्रो यूजर्स के लिए ही दिए गए हैं.