menu-icon
India Daily

मार्क जुकरबर्ग ने जेफ बेजोस को पछाड़ा, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स; जानें कितनी संपति के हैं मालिक

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर लिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mark zuckerberg
Courtesy: Pinterest

Mark zuckerberg: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, जुकरबर्ग की संपत्ति अब 212 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, जबकि बेजोस की संपत्ति 209 बिलियन डॉलर पर स्थिर रही.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार, 5 मई को 846 मिलियन डॉलर की कमाई की, जबकि बेजोस की संपत्ति में 2.90 बिलियन डॉलर की गिरावट आई. यह तब हुआ जब मेटा के शेयरों ने पिछले महीने 16% की बढ़त हासिल की, वहीं अमेजन के शेयर केवल 6.33% बढ़े.

मार्क जुकरबर्ग ने इस साल कितनी कमाई की?

इस बीच, मार्क जुकरबर्ग अब तक इस साल 4.63 बिलियन डॉलर की कमाई कर चुके हैं. मेटा ने अपनी पहली तिमाही की रिपोर्ट में 42.31 बिलियन डॉलर की राजस्व की घोषणा की, जो विश्लेषकों की उम्मीदों से अधिक था. अगले तिमाही में, कंपनी की राजस्व की उम्मीद 42.5 बिलियन डॉलर से 45.5 बिलियन डॉलर के बीच है.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन?

वहीं, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, एलन मस्क, की संपत्ति 331 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है. हालांकि, टेस्ला के शेयरों में इस साल अब तक 40% की गिरावट आई है. एलन मस्क ने हाल ही में घोषणा की कि वह सरकार के मामलों में कम समय देंगे और अब उनका ध्यान मुख्य रूप से टेस्ला और स्पेस एक्स पर रहेगा.