menu-icon
India Daily

BSNL Recharge: एक साल से भी ज्यादा वैधता के साथ ये कंपनी दे रही अनलिमिटेड बेनिफिट्स

BSNL Recharge: अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं तो यहां हम आपको 2399 रुपये के प्लान की जानकारी दे रहे हैं जिसकी वैधता 395 दिनों की है. चलिए जानते हैं इनके साथ मिल रहे ऑफर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
BSNL Recharge

BSNL Recharge: सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने 395 दिनों की लंबी वैधता अवधि के साथ एक किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने यह प्लान लॉन्च करते हुए 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का ध्यान रखा है. इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है. यह उन लोगों के लिए एक बेहतर प्लान है जो बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं. 

इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस कॉलिंग शामिल है, जिसमें फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है. इसके अलावा, यूजर को प्रतिदिन 2जीबी हाई-स्पीड डाटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं. 2 जीबी डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40 केबीपीएस की स्पीड मिलेगी.  395 दिनों के साथ, यूजर को प्लान की अवधि के दौरान कुल 790 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा. यह इसे मार्केट में सबसे किफायती और लंबे समय तक चलने वाले प्रीपेड प्लान में से एक बनाता है.

BiTV और ओटीटी कंटेंट तक फ्री एक्सेस: 

बीएसएनएल इस रिचार्ज प्लान के साथ BiTV तक फ्री एक्सेस मिलेगा. BiTV के जरिए, यूजर्स 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कई तरह के ओटीटी कंटेंट का मजा मिलेगा. 

बीएसएनएल का 5G ट्रायल:

बीएसएनएल द्वारा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ मिलकर जून में अपने 5G ट्रायल शुरू करने की उम्मीद है. कंपनी अपने 4G नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत कर रही है. इसके साथ 84,000 से ज्यादा नए टावर लगाए गए हैं, जिसका टारगेट जल्द ही 1 लाख टावर लगाना है.

बीएसएनएल एक और रिचार्ज प्लान भी पेश करता है, जो 997 रुपये की रियायती कीमत पर आता है. यह प्लान 160 दिनों के लिए वैध होगा और इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 2जीबी हाई-स्पीड डेटा (कुल 320जीबी डेटा के साथ) और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस मिलेंगे.