menu-icon
India Daily

iPhone 17 Pro Max 2TB India Price: यकीन नहीं होगा, Royal Enfield Bike से भी ज्यादा है भारत में इस iPhone की कीमत

iPhone 17 Pro Max 2TB India Price: क्या आप जानते हैं कि इस फोन के 2 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक के जितनी है? 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 17 Pro Max 2TB India Price

iPhone 17 Pro Max 2TB India Price: Apple ने अभी-अभी iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है. इस फोन की भारतीय कीमत भी सभी के सामने आ चुकी है. टॉप-एंड iPhone 17 Pro Max के 2 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपये है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह कीमत रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक की कीमत से भी ज्यादा है. जी हां, भारत की सबसे लोकप्रिय बाइकों में से एक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी आप इससे सस्ते में खरीद सकते हैं. 

अगर आप Apple की वेबसाइट पर जाकर देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि टॉप-एंड iPhone 17 Pro Max को 2,29,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत के बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2,00,000 रुपये से शुरू होती है. 

iPhone 17 सीरीज के सभी वेरिएंट्स की कीमत: 

iPhone 17 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये है. वहीं, इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है. iPhone Air की बात करें तो यह 3 वेरिएंट में आता है. पहला 256GB स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये है. वहीं, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है. वहीं, 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपय है. 

iPhone 17 Pro की बात करें तो इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है. वहीं, इसके 512GB वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपये है. इसके अलावा 1TB वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपये है. iPhone 17 Pro Max के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है. वहीं, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है. 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये और 2TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपये है. 

किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता आईफोन:

देश iPhone 17 iPhone Air iPhone 17 Pro iPhone 17 Pro Max
भारत ₹82,900 ₹119,900 ₹134,900 ₹149,900
अमेरिका $799 (₹70,402) $999 (₹88,025) $1099 (₹96,837) $1199 (₹1,05,648)
जापान JPY 129,800 (₹77,598) JPY 159,800 (₹95,533) JPY 179,800 (₹1,074,89) JPY 194,800 (₹1,16,457)
यूएई AED 3,099 (₹74,473) AED 3,499 (₹84,085) AED 4,299 (₹1,03,310) AED 4,699 (₹1,12,923)
जर्मनी EUR 949 (₹97,960) EUR 1,199 (₹1,23,766) EUR 1,299 (₹1,34,089) EUR 1,449 (₹1,49,573)
यूके GBP 949 (₹1,13,244) GBP 999 (₹1,19,211) GBP 1,099 (₹1,31,144) GBP 1,199 (₹1,43,077)