menu-icon
India Daily

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F17 5G, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से लैस

Samsung Galaxy F17 5G India Launch: सैमसंग ने एक नया फोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं, इसकी कीमत और फीचर्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy F17 5G
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy F17 5G India Launch: Samsung Galaxy F17 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है. इसमें सर्किल टू सर्च और जेमिनी लाइव जैसे फीचर दिए गए हैं. इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम है. यह तीन वेरिएंट में आता है. अगर आप नया फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो इस फोन को देख सकते हैं. 

Samsung Galaxy F17 5G की कीमत: गैलेक्सी F17 5G वायलेट पॉप और नियो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है. इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल रिटेल स्टोर्स, सैमसंग और फ्लिपकार्ट पर आयोजित की गई है. 

Samsung Galaxy F17 5G के फीचर्स:

इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है. गैलेक्सी F17 5G में 5000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 25W चार्जिंग सपोर्ट करता है. यह फोन तीन वेरिएंट में आता है- पहला 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, तीसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है. 

यह फोन 5nm-आधारित एक्सीनोस 1330 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6 जेनरेशन के एंड्रॉइड अपग्रेड और 6 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे. इसके साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.