Intel layoffs: टेक कंपनी इंटेल ने 15000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इंटेल के सीईओ पैट जेल्सिंगर ने कर्मचारियों को बताया कि कंपनी पैसे बचाने और लागत कम करने के लिए ऐसा कर रही है. कंपनी ने सभी कमचारियों को एक मेमो भेजा था जिसमें पैट जेल्सिंगर ने बताया कि कंपनी 2025 तक 10 बिलियन डॉलर की बचत करने का प्लान कर रही है. यही कारण है कि 15% कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है. इंटेल अगले हफ्ते सभी एलिजिबल इम्प्लॉयज के लिए रिटायरमेंट की पेशकश कर रहा है.
पैट ने आगे कहा, "यह शेयर करना मेरे लिए मुश्किल है. मुझे पता है कि इसे पढ़ना आपके लिए और भी मुश्किल होगा. यह इंटेल के लिए एक मुश्किल दिन है क्योंकि हम अपनी कंपनी के इतिहास में कुछ सबसे अहम बदलने जा रहे हैं. इंटेल की लागत बहुत ज्यादा है और मार्जिन काफी कम है." पैट का कहना है कि इन दोनों को सही बैलेंस में लाने के लिए कार्रवाई की जरूरत है. खासतौर से हमारे फाइनेंशियल रिजल्ट्स और 2024 की दूसरी छमाही के लिए यह पहले से ज्यादा मुश्किल होगा."
पैट जेल्सिंगर ने लोगों को समझाते हुए कहा, "इस फैसले को लेने के लिए मुझे जितनी कठिनाई हुई है, वह मेरे करिया का सबसे मुश्किल समय रहा है. मेरा आप सभी से वादा है कि हम आने वाले समय में बेहतर तरह से काम करने की पूरी कोशिश करेंगे." साथ ही इनका मानना है कि हम इन बदलावों को कैसे लागू करते हैं, यह भी उतना ही जरूरी जितना कि बदलाव खुद है. हम इस पूरे प्रोसेस में इंटेल की वैल्यूज का पालन करेंगे. कंपनी ने कर्मचारियों को आने वाले दिनों में और भी मुश्किल भरे समय से आगाह किया है.