menu-icon
India Daily

आपके फोन में छिपा है खतरनाक वायरस? इन आसान तरीकों से पहचानें

How To Detect Malware In Phone: क्या आप जानते हैं कि कई तरीकों से आपके फोन में मैलवेयर आ सकता है? इसे कैसे चेक कर सकते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है, चलिए जानते हैं। 

India Daily Live
आपके फोन में छिपा है खतरनाक वायरस? इन आसान तरीकों से पहचानें

How To Detect Malware In Phone: स्मार्टफोन में मैलवेयर का आ जाना कोई नई बात नहीं है. हर दिन ऐसी एक न एक खबर तो सुनने में आ ही जाती है. फोन वायरस को अलग-अलग तरह से छिपाया जाता है जिसके बारे में यूजर को पता नहीं चल पाता है. हालांकि, कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके फोन में वायरस तो नहीं है. यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका. 

फोन में वायरस है या नहीं, कैसे पहचानें:

फोन में इस तरह आ जाता है वायरस?

  • अगर आप किसी अनजान लिंक पर जाते हैं तो आपके फोन में वायरस आने का खतरा बन जाता है. 

  • मैसेज या मेल के जरिए इस तरह के लिंक भेजे जाते हैं. इस पर क्लिक करने से कोई अननोन वेबसाइट ओपन हो जाती है. इससे वायरस आ सकता है. 

  • किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी फोन में वायरस आ सकता है. 

  • किसी पब्लिक प्लेस के वायरलेस नेटवर्क से फोन को कनेक्ट करने पर भी ऐसा होता है.

इस तरह बचें: 

  • आपको यह ध्यान रखना होगा कि किसी भी अनजान सोर्स से कोई ऐप डाउनलोड न करें. 

  • बिना रिव्यू पढ़ें ऐप डाउनलोड न करें. 

  • फोन का पासवर्ड हमेशा यूनीक रखें जिसे कोई भी हैक न कर पाए. 

  • हर अकाउंट या ऐप के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करने से बचें. 

  • फोन की कैशे मेमोरी क्लियर करते रहें. 

  • अगर आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री में कोई ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप गए ही नहीं हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए. 

  • फोन को हमेशा अपडेटेड रखें.