आपकी आवाज निकालकर हैकर्स खाली कर रहे लोगों का अकाउंट, ऐसे बचें


Shilpa Srivastava
25 Apr 2024

AI वॉयस क्लोनिंग

    इस स्कैम से हैकर्स लोगों की आवाज को कॉपी कर क्लोन कर लेते हैं.

करते हैं कॉल

    आपके नाम से आपके घरवालों या दोस्तों को कॉल की जाती है.

मांगते हैं पैसे

    फेक आवाज के साथ आपके घरवालों से पैसे मांगे जाते हैं.

कैसे बचें

    वॉयस क्लोनिंग से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

पैसे न दें

    अगर कोई फोन पर आपसे पैसे मांगे तो आपको उसे पैसे नहीं देने हैं.

ऐप या वेबसाइट पर न जाएं

    कॉल पर कोई ऐप या वेबसाइट पर जाने के लिए कहता है तो यह आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है.

शक हो तो रुकें

    कॉल के दौरान किसी भी बात पर शक हो तो तुरंत रिपोर्ट करें और कॉल काट दें.

कैसे होती है वॉयस क्लोन

    इसके लिए आपसे फोन पर कई पर्सनल सवाल पूछे जाते हैं.

वॉयस करते हैं ट्रैक

    आपकी आवाज को अलग-अलग तरह से ट्रैक किया जाता है और फिर इसे क्लोन किया जाता है.

More Stories