आपकी आवाज निकालकर हैकर्स खाली कर रहे लोगों का अकाउंट, ऐसे बचें


AI वॉयस क्लोनिंग

    इस स्कैम से हैकर्स लोगों की आवाज को कॉपी कर क्लोन कर लेते हैं.

Credit: Canva

करते हैं कॉल

    आपके नाम से आपके घरवालों या दोस्तों को कॉल की जाती है.

Credit: Canva

मांगते हैं पैसे

    फेक आवाज के साथ आपके घरवालों से पैसे मांगे जाते हैं.

Credit: Canva

कैसे बचें

    वॉयस क्लोनिंग से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

Credit: Canva

पैसे न दें

    अगर कोई फोन पर आपसे पैसे मांगे तो आपको उसे पैसे नहीं देने हैं.

Credit: Canva

ऐप या वेबसाइट पर न जाएं

    कॉल पर कोई ऐप या वेबसाइट पर जाने के लिए कहता है तो यह आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है.

Credit: Canva

शक हो तो रुकें

    कॉल के दौरान किसी भी बात पर शक हो तो तुरंत रिपोर्ट करें और कॉल काट दें.

Credit: Canva

कैसे होती है वॉयस क्लोन

    इसके लिए आपसे फोन पर कई पर्सनल सवाल पूछे जाते हैं.

Credit: Canva

वॉयस करते हैं ट्रैक

    आपकी आवाज को अलग-अलग तरह से ट्रैक किया जाता है और फिर इसे क्लोन किया जाता है.

Credit: Canva
More Stories