menu-icon
India Daily

WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही सब्सक्रिप्शन प्लान

WhatsApp जल्द ही एक ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें कई प्रोडक्टिव टूल्स दिए जाएंगे. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Shilpa Shrivastava
WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही सब्सक्रिप्शन प्लान
Courtesy: Freepik

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट WhatsApp एक नए ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है. इस प्लान के तहत एक्सक्लूसिव फीचर्स का एक्सेस मिलेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह प्लान बेहतर पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी टूल्स पर फोकस करेगा. वहीं, बेसिक मैसेजिंग फीचर्स को फ्री रखा गया है. फिलहाल यह प्लान अभी डेवलपमेंट फेज में है. शुरुआती डिटेल्स से पता चला है कि इस सब्सक्रिप्शन मॉडल को धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा. 

फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने एंड्रॉइड वर्जन 2.26.4.8 के लिए WhatsApp बीटा पर एक ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन टियर का मैसेज देखा गया है. इसे फिलहाल गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए रोलआउट किया जा रहा है. इस फीचर को अभी लेटेस्ट बीटा वर्जन में दिया जा रहा है. 

 वेटलिस्ट सिस्टम के जरिए होगा रोलआउट:

WABetaInfo का दावा है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पेश करने का प्लान बना रहा है, जो अतिरिक्त पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी फीचर्स को अनलॉक करेगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस प्लान को वेटलिस्ट सिस्टम के जरिए रोलआउट किया जा सकता है. जो भी यूजर वेटलिस्ट में होंगे, उन्हें सब्सक्रिप्शन नोटिफिकेशन भेजी जाएगी. इसके बाद यूजर यह चुन पाएंगे कि उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना या नहीं. 

कैसे होंगे एक्सक्लूसिव फीचर्स:

एक स्क्रीनशॉट से पता चला है कि प्रीमियम फीचर्स के पहले सेट में कुछ एक्सक्लूसिव स्टीकर्स दिए जाएंगे. साथ ही नई ऐप थीम्स और तीन से ज्यादा चैट्स को पिन करने की क्षमता भी दी जाएगी. इसके साथ ही डेडिकेटेड चैट रिंगटोन की सुविधा भी मिलेगी. यूजर्स ऐप को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि ये फीचर्स यूजर्स को ऐप के लुक और फील पर ज्यादा कंट्रोल देंगे. 

एक रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही कंपनी को फीडबैक मिलता रहेगा वो और फीचर्स एड करने पर काम करते रहेंगे. डेवलपमेंट में कुछ फीचर्स को लॉन्च से पहले रिवाइज या हटाया जा सकता है. कीमत की डिटेल्स क्या हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. यह हर देश में अलग-अलग हो सकती हैं. WhatsApp ने दावा किया है कि नए पेड प्लान यूजर की प्राइवेसी पर असर नहीं डालेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, कोर मैसेजिंग फीचर्स और प्राइवेसी प्रोटेक्शन सभी यूजर्स के लिए फ्री रहेंगे, चाहे वे सब्सक्रिप्शन लें या न लें.