menu-icon
India Daily
share--v1

घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ जरूर रखें ये 5 Gadgets, ट्रिप का मजा हो जाएगा दोगुना

5 Essential Gadgets For Trip: अगर आप घूमने जा रहे हैं तो यहां हम आपको 5 गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके काफी काम आ सकते हैं. 

auth-image
Shilpa Srivastava

5 Essential Gadgets For Trip: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रह हैं तो आपके पास ये 5 गैजेट्स होना बेहद ही जरूरी हैं. इनके साथ आपकी ट्रिप और भी मजेदार हो जाएगी. इस लिस्ट में स्मार्टवॉच, हेडफोन्स, स्पीकर्स, कैमरा और पावरबैंक शामिल हैं. चलिए जानते हैं इन्हीं के कुछ ऑप्शन्स के बारे में. 

Amazfit T-Rex Ultra स्मार्टवॉच: यह वॉच मड-प्रूफ है. यह -30°C तक भी काम कर सकती है. यह स्मार्टवॉच ही बेहद ही ड्यूरेबल है. इसमें ब्राइट और क्लियर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह 100 मीटर तक पानी में जा सकता है. एक बार के चार्ज में ये 20 दिन तक साथ दे सकती है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स की है. वहीं, इसे 316L स्टेनलेस स्टील के साथ बनाया गया है.

Bose Noise Cancelling Headphones 700: यह नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन्स हैं जो बाहर की आवाज को पूरी तरह बंद कर देते हैं. इसका ऑडियो एक्सपीरियंस कमाल का है. इसका डिजाइन स्लीक है और इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है. इसमें गेमिंग और पॉडकास्ट का एक्सपीरियंस कमाल मिलेगा. 

JBL Charge 5 Speaker: ट्रिप पर जा रहे हैं तो यह स्पीकर आपके काफी काम आ सकता है. इसका रग्ड और वॉटरप्रूफ डिजाइन इसे परफेक्ट कंपेनियन बनाता है. इसकी ऑडियो क्वालिटी काफी कमाल है. 7500mAh की बैटरी दी गई है जो लंबी चलती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है. 

GoPro HERO11 Black Camera: इसकी इमेज क्वालिटी काफी अच्छी आती है. यह एडवांस स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. इसकी फुटेज काफी स्टडी आती हैं. कई तरह से शूट किया जा सकता है. इसका डिजाइन इतना ड्यूरेबल और रग्ड है कि ट्रिप पर इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Ambrane 20000mAh Power Bank: पावरबैंक ट्रिप के लिए जरूरी होता है जिससे आप कहीं भी फोन चार्ज कर पाएं. इसमें 20000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें ड्यूल यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं. यह फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटीज के साथ आता है. 

Also Read