हैरान कर देंगे स्मार्टफोन में बैक कवर लगाने के ये हैं 5 बड़े नुकसान
India Daily Live
26 Apr 2024
फोन बैक कवर
फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए हम उस पर बैक कवर लगाते हैं.
हो सकता है खतरनाक
फोन को बैक कवर लगाना कई बार खतरनाक साबित हो सकात है.
पहुंचाता है नुकसान
बैक कवर से फोन की परफॉर्मेंस इफेक्ट होती है और साथ ही कई नुकसान हो सकते हैं.
ये हैं 5 नुकसान
फोन कवर लगाने से ये 5 नुकसान होते हैं जो हम आपको यहां बता रहे हैं.
वायरलेस चार्जिंग
कई फोन कवर वायरलेस चार्जिंग को ब्लॉक करते हैं जो कई बार परेशानी की वजह बन जाती है.
हीटिंग
कुछ लो क्वालिटी बैक कवर लगाने से फोन हीट करने लगता है और परफॉरमेंस खराब होने लगती है.
सेंसिटिव कंपोनेंट्स
कई बैक कवर फोन के सेंसिटिव कंपोनेंट्स को खराब कर सकते हैं.
बैटरी
अगर आप मोटा बैक कवर लगाते हैं तो चार्जिंग कॉर्ड सही से फिट नहीं हो पाती है और बैटरी परफॉर्मेंस में कमी आती है.
वायरलेस सिग्नल
कई बैक कवर ऐसे होते हैं जो फोन का वायरलेस सिग्नल ब्लॉक करते हैं और इससे कॉल क्वालिटी पर असर पड़ता है.