menu-icon
India Daily

29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई Redmi Note 15 Pro Series 5G, जानें फीचर्स

Redmi Note 15 Pro Series 5G को भारत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है.  चलिए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में.

Shilpa Shrivastava
29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई Redmi Note 15 Pro Series 5G, जानें फीचर्स
Courtesy: Redmi

नई दिल्ली: Redmi Note 15 Pro Series 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं, जिनमें Redmi Note 15 Pro 5G और Redmi Note 15 Pro+ 5G शामिल हैं. ये दोनों फोन्स ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. Redmi Note 15 Pro सीरीज को 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है. चलिए देखते हैं कि इन दोनों फोन्स में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं. 

Redmi Note 15 Pro, Redmi Note 15 Pro+ 5G की भारत में कीमत: प्रो प्लस वेरिएंट की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. इसे मोचा, मिराज ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. वहीं, प्रो वेरिएंट के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 है. इसे सिल्वर ऐश, मिराज ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है. 

क्या हैं बैंक ऑफर्स: 

इस सीरीज के साथ कुछ बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. HDFC बैंक, SBI और ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G की कीमत क्रमश: 26,999 रुपये और 34,999 रुपये हो जाती है. 

Redmi Note 15 Pro, Redmi Note 15 Pro+ 5G के फीचर्स:

Redmi Note 15 Pro+ 5G और Redmi Note 15 Pro 5G एंड्रॉइड 15 पर आधारित HyperOS 2 पर काम करते हैं. इनमें 6.83 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1.5K 1280 x 2772 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स की है. Redmi Note 15 Pro+ 5G की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4 चिपसेट दिया गया है. यह फोन 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. 

Redmi Note 15 Pro 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. दोनों ही फोन्स में एक ही जैसा रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. प्रो मॉडल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है. वहीं, Redmi Note 15 Pro+ में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. है.

कनेक्टिविटी और बैटरी: 

इस सीरीज में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, वाई-फाई 6E तक, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं. दोनों मॉडल में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. सीरीज को धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग दी गई है.

Redmi Note 15 Pro+ 5G में 6500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, Redmi Note 15 Pro 5G में 6580 एमएएच की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है.