menu-icon
India Daily

कभी उड़ाई ट्विटर की चिड़िया तो कभी लिए ड्रग्स, Elon Musk की इन हरकतों से भड़के लोग! 

Elon Musk Controversies: Elon Musk हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं. कभी किसी बयान के चलते तो कभी किसी बदलाव के चलते. यहां हम आपको इनके बयानों पर हुई सभी कॉन्ट्रोवर्सिज के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Elon Musk

Elon Musk Controversies: टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. जब से इन्होंने ट्विटर को टेकओवर किया है तब से लेकर अब तक ये कुछ न कुछ अजीबों-गरीब बयान देते ही नजर आए हैं. सिर्फ बयान देते ही नहीं बल्कि बदलाव करते भी नजर आ चुके हैं. एलन मस्क ने ट्विटर का लुक एंड फील पूरी तरह से बदल दिया था. वहीं, AI को लेकर भी कई ऐसे बयान दिए हैं जो लोगों के मन में डर पैदा करते हैं. आज हम आपको एलन मस्क के फैसलों पर हुई कॉन्ट्रोवर्सिज के बारे में बता रहे हैं. 

ट्विटर की उड़ाई चिड़िया: एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल डाला था. पहले तो मस्क ने ट्विटर की चिड़िया की जगह Dogecoin का डॉग लगा दिया था. इसके कई कारण थे जिसमें कहा गया था कि मस्क ने ऐसा क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin को प्रमोट करने के लिए किया था. साथ ही यह भी कहा गया था कि इसे चेंज करने के बाद वो यह देखना चाहते थे कि इस तरह के बदलाव टेक्नीकल लेवल पर कैसे रहते हैं. 

चिड़िया हटाकर Dogecoin का लोगो लगा दिया था जिसके बाद यूजर्स काफी नाराज नजर आए थे. फिर इसके बाद Jul 23, 2023 को एलन मस्क ने सबसे बड़ा बदलाव कर दिया और ट्विटर की ब्लू बर्ड क हमेशा के लिए गायब कर दिया. इसके बाद से आया X. इस लोगो के बदलने के बाद लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन्स देखने को मिले. कई लोगो ने इसे लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया तो कई लोगों ने इस डिसीजन को सपोर्ट नहीं किया. ट्विटर का लोगो चेंज करने को लेकर एलन मस्क को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. 

एलन मस्क लेते हैं ड्रग्स: एलन मस्क ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो कंपनी चलाने के लिए केटामाइन लेते हैं. ये ड्रग उनके अंदर की नेगेटिविटी को दूर करता है. मस्क का कहना था कि केटामाइन उन्हें डिप्रेशन या नेगेटिव स्टेटस से बाहर आने में मदद करता है. वैसे तो उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पास एक डॉक्टर का प्रिस्पक्रिप्शन है. लेकिन फिर भी कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने इसे लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि मस्क की इस हरकत से सरकारी कॉन्ट्रैक्ट या इन्वेस्टर रिलेशन पर असर पड़ सकता है. इसे लेकर भी मस्क को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. 

बोलने की आजादी पर रोक: एलन मस्क ने बोलने की आजादी पर भी रोक लगा दी थी. दिसंबर 2022 में, मस्क ने कई प्रमुख पत्रकारों जैसे द न्यूयॉर्क टाइम्स के टेक्नोलॉजी रिपोर्टर रयान मैक और सीएनएन रिपोर्टर डोनी ओ'सुलिवन पर बैन लगाया था. मस्क ने कहा था कि इन रिपोर्टर्स ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है. इस कदम के बाद मस्क की काफी आलोचना की गई है क्योंकि वो लोगों को अपनी बात कहने पर रोक लगा रहे थे. 

AI को बताया खतरनाक: एलन मस्क हमेशा से ही AI के खतरों को लेकर बात करते आए हैं. जहां लोग इसके पॉजिटव इम्पैक्ट पर बात कर रहे हैं तो मस्क लगातार ही इसका नेगेटिव इम्पैक्ट लोगों के सामने रख रहे हैं. वो यह कई बार कह चुके हैं कि AI बेहद ही खतरनाक है. यही नहीं यूके के पीएम ऋषि सुनक से मस्क ने यहां तक कहा था कि AI हिस्ट्री की सबसे डिस्ट्रक्टिव फोर्स है जो आगे चलकर लोगों की नौकरी खा जाएगी. इसे लेकर भी मस्क को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.