menu-icon
India Daily

6000mAh की दमदार बैटरी के साथ Poco C85 5G लॉन्च, कीमत ₹10999 से शुरू

Poco C85 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है. Poco C85 5G की कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Poco C85 5G India Daily Live
Courtesy: Poco

नई दिल्ली: Poco C85 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह नया स्मार्टफोन देश में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे भारत में तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन में HD+ रिजोल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके साथ ही यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6000 सीरीज चिपसेट के साथ आता है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह फोन वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

Poco C85 5G की कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है.

फोन के साथ दिया जा रहा इंट्रोडक्ट्री ऑफर:

इस फोन के साथ एक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दिया जा रहा है. ऑफर के तहत फोन को क्रमश: 10,999 रुपये, 11,999 रुपये और 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह ऑफर तब मिलेगा अगर ग्राहकों के पास HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड हैं तो. इन कार्ड्स के साथ 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी. इसकी सेल 16 दिसंबर को फ्लिपकार्ट के जरिए आयोजित की जाएगी. इसे मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. 

Poco C85 5G के फीचर्स: 

Poco C85 5G एंड्रॉइड 15 पर काम करता है, जो HyperOS 2.2 पर आधारित है. इस फोन के साथ दो एंड्रॉइड अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है. फोन में 6.9 इंच का फ्लैट HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1600 है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है. फोन में TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दिया गया है. इसके अलावा फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग भी मौजूद है.

यह फोन ऑक्टा कोर 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है. इसमें 50 मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, दूसरा QVGA कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल (f/2.0) का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है.

इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. यह 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.4, 3.5mm ऑडियो जैक, एक USB टाइप-C पोर्ट, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.