नई दिल्ली: Poco C85 5G आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसे मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है. खबरों के अनुसार, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.
Poco C85 5G को चीनी स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे IST लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी नहीं है कि इसके लिए किसी खास लाइव इवेंट को आयोजित किया जाएगा या फिर इस फोन को सॉफ्ट लॉन्च किया जाएगा. इसे कंपनी की वेबसाइट, उसके आधिकारिक YouTube चैनल और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
Poco C85 5G की भारत में कीमत क्या होगी, इसकी जानकारी अभी हीं मिली है. इसके ग्लोबल वेरिएंट को 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 6 जीबी रैम और और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत $109 (लगभग 9,600 रुपये) हो सकती है. वहीं, 8 जीबी रैम और और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत $129 (लगभग 11,400 रुपये) हो सकती है.
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. साथ ही 810 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें TUV लो ब्लू लाइट, TUV फ्लिकर-फ्री और TUV सर्केडियन सर्टिफिकेशन दिया जाएगा. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया जा सकता है. इस फोन में 8 जीबी तक रैम दी जा सकती है. इस फोन की रैम को 8 जीबी तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन सपोर्ट के साथ बढ़ाया जा सकता है.
अब बात करते हैं कैमरा की. फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल AI रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसके साथ LED फ्लैश होगा और यह एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जा सकता है. यह हैंडसेट डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग के साथ आएगा. इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है.