menu-icon
India Daily

Flipkart का दावा, 11 रुपये में 3 यूजर्स ने खरीदा iPhone13, अब फूट रहा लोगों का गुस्सा

Flipkart Big Billion Days: फिल्पकॉर्ट ने दावा किया है कि 11 रुयपे में 3 यूजर्स को आईफोन 13 मिला है. इस डील को लेकर वो यूजर्स गुस्सा हैं जिन्हें इस ऑफर का लाभ नहीं मिला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Flipkart iPhone13
Courtesy: Flipkart

Flipkart Big Billion Days: फ्लिपकॉर्ट को 11 रुपये में आईफोन 13 वाले प्रमोशनल डील को लेकर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है. बिग बिलियन डे सेल के तहत फॉस्टेस्ट फिंगर फर्स्ट ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट ने बीती रात 11 बजे ये डील कुछ मिनट के लिए दी थी. कंपनी का दावा है कि तीन यूजर्स ने 11 रुपये में आईफोन 13 हासिल कर लिया है. वहीं, जो ग्राहक इस डील से अछूते रह गए अब वह इस सो कॉल डील पर गुस्सा निकाल रहे हैं. 

यूजर्स ने ऑफर को बताया फेक

फिल्पकॉर्ट की इस धमाकेदार डील को लेकर कुछ यूजर्स का कहना है यह सब फेक है क्योंकि इस डील के तहत जब वह आईफोन खरीदने के लिए आगे बढ़ें तो उन्हें प्रोडक्ट ऑउट ऑफ सेल दिखा या फिर वेंट आउट ऑफ स्टॉक दिखा. 

कुछ कस्टमर्स का कहना है कि उन्होंने 11 रुपये में आईफोन खरीद लिया था लेकिन बाद में कंपनी ने उनके ऑर्डर को कैंसिल कर दिया. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि ऑर्डर करते वक्त उन्हें टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

सोशल मीडिया पर फूट रहा लोगों का गुस्सा

फ्लिपकार्ट यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा दिखाया. यूजर्स ने हा कि यह सब मार्केटिंग का तरीका है. कुछ ने कहा कि यह सबसे बड़ा स्कैम है. तो कुछ ने कहा कि यह इनजस्टिस है. 

एक यूजर ने सोशल मीडया पर लिखा कि क्या सच में इस तरह का फ्रॉड फ्लिपकार्ट में हो रहा है. इसकी जांच की जानी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि आखिर कौन चीट कर रहा है. आम आदमियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. 

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि अगर आप 11 बजे रात 11 रुपये में आईफोन खरीदने की कोशिश कर रहे थे तो आप सच में बेवकूफ हो. यह कंपनी वालों का मार्केटिंग स्टंट हैं. सोल्ड आउट मैसेज सभी की स्क्रीन पर पॉप होगा. 

एक यूजर ने लिखा कि फ्लिपकार्ट भी इस तरह का स्कैम कर सकता है. हम 7 बजे से इस इंतजार मे बैठे थे कि 11 बजे 11 रुपये में आईफोन 13 मिलेगा. लेकिन यह तो 49,000 रुपये में दिखा रहा था. यह लोगों को एक तरह से मेंटली हैरेस करना है.