Flipkart Big Billion Days: फ्लिपकॉर्ट को 11 रुपये में आईफोन 13 वाले प्रमोशनल डील को लेकर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है. बिग बिलियन डे सेल के तहत फॉस्टेस्ट फिंगर फर्स्ट ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट ने बीती रात 11 बजे ये डील कुछ मिनट के लिए दी थी. कंपनी का दावा है कि तीन यूजर्स ने 11 रुपये में आईफोन 13 हासिल कर लिया है. वहीं, जो ग्राहक इस डील से अछूते रह गए अब वह इस सो कॉल डील पर गुस्सा निकाल रहे हैं.
फिल्पकॉर्ट की इस धमाकेदार डील को लेकर कुछ यूजर्स का कहना है यह सब फेक है क्योंकि इस डील के तहत जब वह आईफोन खरीदने के लिए आगे बढ़ें तो उन्हें प्रोडक्ट ऑउट ऑफ सेल दिखा या फिर वेंट आउट ऑफ स्टॉक दिखा.
कुछ कस्टमर्स का कहना है कि उन्होंने 11 रुपये में आईफोन खरीद लिया था लेकिन बाद में कंपनी ने उनके ऑर्डर को कैंसिल कर दिया. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि ऑर्डर करते वक्त उन्हें टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
फ्लिपकार्ट यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा दिखाया. यूजर्स ने हा कि यह सब मार्केटिंग का तरीका है. कुछ ने कहा कि यह सबसे बड़ा स्कैम है. तो कुछ ने कहा कि यह इनजस्टिस है.
Is fraud really happening in Flipkart.
— Dileep Balasiya (@DileepBalasiya) September 18, 2024
An investigation should be done to find out who all have been cheated.
✍️There should be no injustice with the common people.#flipkartscam pic.twitter.com/KNCu64ZP36
एक यूजर ने सोशल मीडया पर लिखा कि क्या सच में इस तरह का फ्रॉड फ्लिपकार्ट में हो रहा है. इसकी जांच की जानी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि आखिर कौन चीट कर रहा है. आम आदमियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए.
If you were trying to get an iPhone 13 for ₹11 at 11 PM then probably you were probably fooled.
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) September 22, 2024
This is one of the marketing gimmick used by online shopping platforms to create buzz.
"Sold Out" message will pop up for everyone. #flipkartscam #BigBillionDays #Flipkart pic.twitter.com/zAt4SAX1sg
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि अगर आप 11 बजे रात 11 रुपये में आईफोन खरीदने की कोशिश कर रहे थे तो आप सच में बेवकूफ हो. यह कंपनी वालों का मार्केटिंग स्टंट हैं. सोल्ड आउट मैसेज सभी की स्क्रीन पर पॉप होगा.
@Flipkart i cant even imagine Flipkart will do such type of scams.they were going to offer Iphone 13 today at Rs.11 at MIDNIGHT. We were sitting since 7 p.m , but suddenly it was showing Rs.49,900 . Its not acceptable @Flipkart its called mentally harassing peoples.
— Vedika Agarwal (@VedikaAgarwal56) September 22, 2024
एक यूजर ने लिखा कि फ्लिपकार्ट भी इस तरह का स्कैम कर सकता है. हम 7 बजे से इस इंतजार मे बैठे थे कि 11 बजे 11 रुपये में आईफोन 13 मिलेगा. लेकिन यह तो 49,000 रुपये में दिखा रहा था. यह लोगों को एक तरह से मेंटली हैरेस करना है.