Flipkart पर Big Bachat Days सेल का आयोजन किया गया है. यह सेल 1 अप्रैल से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान प्रोडक्ट को नो कॉस्ट EMI और बेहतर एक्सचेंज वैल्यू के साथ खरीद पाएंगे. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung Galaxy S21 FE 5G आपके लिए एक अच्छा फोन साबित हो सकता है. इसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार है. दमदार प्रोसेसर और रैम के साथ यह फोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में.
Samsung Galaxy S21 FE 5G की कीमत: इस फोन की कीमत 69,999 रुपये है. इसे 40,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर आपके पास Samsung Axis Bank Infinite क्रेडिट कार्ड है तो 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
इस फोन के साथ नो कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को हर महीने 5,000 रुपये देकर खरीद पाएंगे. फोन को स्टैंडर्ड EMI के साथ भी खरीदा जा सकेगा जिसके तहत हर महीने 1,055 रुपये देकर फोन खरीदा जा सकेगा. पुराने फोन के एक्सचेंज कर 20,400 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है. पूरी एक्सचेंज वैल्यू के बाद फोन 9,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy S21 FE 5G के ऑफर्स: फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. साथ ही 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर भी दिया गया है. वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा भी मौजूद है जिसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है.