menu-icon
India Daily

भारत में इतने रुपये में मिलेगा Starlink सब्सक्रिप्शन, बिना रुकावट मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Starlink का भारतीय सब्सक्रिप्शन कितने का होगा, यह सामने आ गया है. कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को बिना रुकावट हाई स्पीड इंटरनेट का मजा मिलेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Starlink India Daily Live
Courtesy: SpaceX

नई दिल्ली: एलन मस्क की SpaceX ने अपने स्टारलिंक के भारतीय सब्सक्रिप्शन की कीमत का खुलासा किया है. यह सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है, जिसका उद्देश्य देश के दूरदराज के हिस्सों में अपनी सर्विसेज देना है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने बेंगलुरु ऑफिस के लिए लिंक्डइन पर चार नौकरी के विज्ञापन पोस्ट किए हैं. इसके तुरंत बाद एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया यह देश भर के कई शहरों में ग्राउंड स्टेशन स्थापित करेगा.

सैटकॉम कंपनी ने स्टारलिंक इंडिया वेबसाइट को अपडेट किया है, जिसमें अब रेजिडेंशियल यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमतें लिस्ट कर दी गई हैं. SpaceX अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसज के लिए हर महीने 8,600 रुपये चार्ज करेगा. इसमें 34,000 रुपये के हार्डवेयर की लागत शामिल होगी. सर्विसेज की बात करें तो यह कंपनी अनलिमिटेड डाटा के साथ-साथ 30 दिन का ट्रायल भी देगी.

बिना रुकावट इंटरनेट कनेक्शन का वादा: 

स्टारलिंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि कंपनी यूजर्स को बिना रुकावट इंटनेरट कनेक्शन की सुविधा देगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि 99.9 प्रतिशत से ज्यादा अपटाइम दिया जाएगा. इसके साथ ही यूजर्स को बस प्लग इन करके इस सर्विस का इस्तेमाल शुरू करना होगा. भारत में स्टारलिंक रेजिडेंशियल सब्सक्रिप्शन की कीमतें सामने आ गई हैं. इसकी बिजनेस कीमत क्या होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि यह  भी जल्द ही बताया जाएगा. 

SpaceX ने अक्टूबर महीने में लिंक्डइन पर भारत में स्टारलिंक के बेंगलुरु ऑफिस के लिए चार जॉब एड पोस्ट किए हैं. उस समय टेक फर्म देश में एक पेमेंट्स मैनेजर, एक अकाउंटिंग मैनेजर, एक सीनियर ट्रेजरी एनालिस्ट और एक टैक्स मैनेजर को हायर कर रही थी. सिर्फ यही नहीं, जॉब के एड में यह भी बताया गया था कि हायरिंग ड्राइव स्टारलिंक के इंटरनेशनल फुटप्रिंट का विस्तार करने के प्रयासों का हिस्सा है. कंपनी दुनियाभर में अपनी सर्विसेज को लॉन्च करने की योजना बना रही है. 

इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आई हैं, जिनमें SpaceX की सहायक कंपनी भारत भर में कई जगहों पर अपने गेटवे अर्थ स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसमें चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा शामिल हैं.