नई दिल्ली: Realme Narzo 90 Series 5G को इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था. इसका सक्सेसर जल्द ही आ सकता है. एक टीजर के अनुसार, Realme Narzo 90 Series 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है. टीजर इमेज के अनुसार, दो मॉडल लॉन्च होने वाले हैं और दोनों में ही अलग-अलग डिजाइन दिए जा सकते हैं. फिलहाल डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मॉडल Realme Narzo 90 Pro 5G और Realme Narzo 90x 5G हो सकते हैं.
अमेजन ने भारत में आने वाली Realme Narzo 90 Series 5G के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की है. इससे यह कंफर्म होता है कि यह फोन अमेजन से ही खरीदा जा सकेगा. इसका एक कॉमिक-स्टाइल टीजर दिखाया गया है, जिसमें दो हैंडसेट दिखाए गए हैं. इनके कैमरा लेआउट अलग हैं. इससे यह कंफर्म होता है कि ये दो अलग-अलग मॉडल होंगे.
इनमें से एक फोन का डिजाइन iPhone 16 Pro Max के कैमरा लेआउट जैसा दिखाई दे रहा है. यह एकदम उसी तरह है, जो Realme Narzo 80 Pro 5G में दिया गया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ ऐसा ही Realme Narzo 90 Pro 5G होगा.
वहीं, दूसरे फोन की बात करें तो इसमें रेक्टेंगुलर साइज का कैमरा डिजाइन दिया गया है. इसमें लेंस वर्टिकली अलाइन हैं. Realme Narzo 80x 5G में भी इसी तरह का रियर डिजाइन दिया गया है. इससे यह पता चलता है कि दूसरा मॉडल इसका सक्सेसर हो सकता है. दूसरे फोन का नाम Realme Narzo 90x 5G हो सकता है. ये दोनों ही फोन रियलमी के हालिया स्टाइलिंग ट्रेंड को फॉलो करते हैं.
इनमें से किसी भी फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं. माइक्रोसाइट से पता चला है कि Realme Narzo 90 Series 5G से यूजर्स को कुछ अपग्रेड मिल सकता है. यह सुपरचार्ज्ड और पावर मैक्सड जैसे थीम को हाईलाइट करता है. इससे पता चलता है कि आने वाले मॉडल में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिल सकती है. सिर्प यही नहीं, स्नैप शार्प ब्रांडिंग इसके कैमरा कैपेबिलिटी की तरफ भी इशारा करती है. वहीं, ग्लो मैक्सड हाई पीक ब्राइटनेस लेवल को भी दिखाता है.
कंपनी द्वारा साझा किए गए एक नोट के अनुसार, यह फोन 9 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है. इसी दिन फोन की बाकी डिटेल्स भी जारी की जाएंगी.