भारत के वियरेबल ब्रांड boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ पेश किया गया है. यह फीचर सेल्यूलर कनेक्टिविटी पर काम करता है. इस फीचर के जरिए आसानी से कॉल की जा सकेंगी और रिसीव की जा सकेंगी. boAt Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन ई-सिम कनेक्टिविटी दी गई है.
boAt Lunar Pro LTE के फीचर्स:
इस वॉच में स्टाइलिश राउंड डायल डिजाइन दिया गया है. इसमें आसान नेविगेशन के लिए दो बटन्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के मामले में यह ई-सिम के जरिए LTE कॉलिंग को सपोर्ट करता है. इससे आसानी से कॉल की जा सकेंगी और कॉल रिसीव भी की जा सकेंगी. मैसेज भेजने के लिए भी स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी. यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है.
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.39 इंच का ऑल्वेज-ऑन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आता है. इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर दिए गए हैं जिनमें हार्ट रेट ट्रैक करना, SpO2, मैन्च्यूरल साइकल और स्लीप पैटर्न को चेक किया जा सकता है. इसमें बिल्ट-इन जीपीएस दिया गया है जिससे लोकेशन ट्रैक की जा सकती है.
यह IP68 वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट है. इसमें 577 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5 दिन तक चल सकती है. इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में क्विक डायल पैड, वॉयस अस्सिटेंट सपोर्ट, सेडेट्री अलर्ट, कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही वेदर, अलार्म, काउंटडाउन, स्टॉपवॉच और DND जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसके साथ ही Find My Phone फीचर भी दिया गया है.
कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है. आने वाले हफ्तों में इसकी उपलब्धता की जानकारी भी दी जाएगी.