menu-icon
India Daily

WhatsApp के ये सेफ्टी फीचर्स नहीं किए ऑन तो बढ़ सकता है खतरा, हर यूजर को जरूर जाननी चाहिए ये बातें

WhatsApp आज सिर्फ मैसेज भेजने का ऐप नहीं रह गया है, बल्कि निजी और पेशेवर बातचीत का मुख्य जरिया बन चुका है. ऐसे में इसकी सुरक्षा और प्राइवेसी फीचर्स को नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
WhatsApp के ये सेफ्टी फीचर्स नहीं किए ऑन तो बढ़ सकता है खतरा, हर यूजर को जरूर जाननी चाहिए ये बातें
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: डिजिटल दौर में WhatsApp हर स्मार्टफोन यूजर की जरूरत बन चुका है. परिवार से लेकर ऑफिस तक, ज्यादातर जरूरी बातचीत इसी प्लेटफॉर्म पर होती है. ऐसे में अगर अकाउंट की सुरक्षा कमजोर हो, तो निजी जानकारी गलत हाथों में जा सकती है. कई बार यूजर्स अनजाने में ऐसे फीचर्स को नजरअंदाज कर देते हैं, जो उन्हें बड़ी परेशानी से बचा सकते हैं.

2026 में WhatsApp ने यूजर्स को पहले से ज्यादा कंट्रोल और सुरक्षा देने वाले फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इन फीचर्स की मदद से न सिर्फ चैट्स को सुरक्षित रखा जा सकता है, बल्कि अनजान कॉल्स, मैसेज और हैकिंग जैसी समस्याओं से भी बचाव संभव है. जरूरी यह है कि यूजर इन सेटिंग्स को समझें और समय रहते इन्हें एक्टिव करें.

निजी चैट्स को सुरक्षित रखने का आसान तरीका

WhatsApp का Chat Lock फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है, जो अपनी कुछ बातचीत को सबसे अलग और सुरक्षित रखना चाहते हैं. इस फीचर को ऑन करने के बाद चुनी गई चैट्स फोन के पासकोड या बायोमेट्रिक लॉक से ही खुलती हैं. अगर फोन किसी और के हाथ में चला भी जाए, तो निजी चैट्स तक पहुंचना आसान नहीं होता. यह फीचर प्राइवेसी को मजबूत बनाता है.

ऑटोमैटिक डिलीट से बढ़ेगी प्राइवेसी

Disappearing Messages फीचर चैट्स को तय समय के बाद अपने आप डिलीट कर देता है. यूजर 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का विकल्प चुन सकता है. यह फीचर उन लोगों के लिए खास है, जो नहीं चाहते कि पुरानी बातचीत लंबे समय तक फोन में सेव रहे. इससे प्राइवेसी के साथ-साथ फोन की स्टोरेज भी बेहतर तरीके से मैनेज होती है.

स्टेटस और एक्टिविटी पर पूरा नियंत्रण

WhatsApp यूजर्स को Last Seen और Online Status को कंट्रोल करने का विकल्प देता है. आप तय कर सकते हैं कि आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी कौन देख सके और कौन नहीं. इससे अनचाहे लोगों की नजरों से आपकी जानकारी छिपी रहती है. यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जरूरी है, जो अपनी डिजिटल प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं.

अकाउंट हैकिंग से बचाव का मजबूत उपाय

Two-Step Verification WhatsApp अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा देता है. इसे ऑन करने पर 6 अंकों का पिन सेट करना होता है, जो नए डिवाइस में लॉगिन के समय जरूरी होता है. अगर कोई आपके OTP तक पहुंच भी जाए, तो बिना पिन के अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा. यह फीचर अकाउंट को हैकिंग से बचाने में अहम भूमिका निभाता है.

अनजान कॉल्स और मैसेज से राहत

WhatsApp का Silence Unknown Callers फीचर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को अपने आप म्यूट कर देता है. वहीं, मैसेज रिक्वेस्ट फीचर अनजान लोगों के मैसेज को अलग सेक्शन में दिखाता है. इससे स्पैम कॉल्स और फ्रॉड मैसेज से बचाव होता है. 2026 में बढ़ते ऑनलाइन स्कैम के बीच यह फीचर बेहद जरूरी हो गया है.